Breaking News featured उत्तराखंड राज्य

स्थानांतरण विधेयक और आवासीय विवि संशोधन विधेयक हुआ शीतकालीन सत्र में पारित

C0DdM cD स्थानांतरण विधेयक और आवासीय विवि संशोधन विधेयक हुआ शीतकालीन सत्र में पारित

गैरसैंण। बीते गुरूवार को गैरसैण में शुरू हुए विधान सभा सत्र के दौरान त्रिवेन्द्र सिंह रावत सरकार का पहला शीतकालीन सत्र आरम्भ हुआ। इस सत्र के प्रथम दिन अन्य सत्रों से अगल दिखा विपक्ष ने भी सरकार के प्रथम दिन पर ना शोर शराबा किया ना हंगामा काटा। इस सत्र में जहां सरकार ने 3015 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया वहीं लम्बे समय से अटका हुआ उत्तराखंड लोक सेवकों के वार्षिक स्थानांतरण विधेयक भी इसी सत्र में सरकार ने पास करने दिया ।

C0DdM cD स्थानांतरण विधेयक और आवासीय विवि संशोधन विधेयक हुआ शीतकालीन सत्र में पारित

प्रवर समिति के संसोधन प्रस्तावों के साथ गैरसैंण के शीतकालीन सत्र में पास हुआ ये विधयेक राज्य सरकार की बड़ी कामियाबी है। अब इस विधयेक के पास होने के बाद से स्थानांतरण रोकने के लिए आवेदन देना या सिफारिश करने पर कार्मिकों को दंड भुगतना पड़ेगा। इसके साथ ही आवासी विवि संझोधन विधेयक को भी इसी सत्र के प्रथम दिवस पर मंजूरी मिल गई है। हांलाकि शांत रहे विपक्ष ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही प्रश्नकाल में और कार्यस्थगन प्रस्ताव के दौरान सरकार को घेरे के लिए, निकायों के सीमा विस्तार, किसानों के गन्ना मूल्य, चीनी मिलों के बंद करने, गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने की मांग के मुद्दे को उठाया।

हांलाकि विपक्ष के प्रयासों के बाद भी पीठ ने उनकी बात को अनसुना कर दिया। इसी दौरान वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने स्थानांतरण विधेयक पेश किया। इस विधयेक के प्रस्तावों के साथ विधेयक पर उन्होने कई जानकारियां सदन को उपलब्ध कराई। जिस पर चर्चा के बाद विधेयक को मंजूरी मिल गई। इसके बाद उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने सदन में आवासीय विवि संशोधन विधेयक 2017 सदन के पटल पर रखा। जिसको भी चर्चा के बाद पारित कर दिया गया।

Related posts

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की हिमाचल प्रदेश की तारीफ, बोले- वैक्सीनेशन का चैंपियन बनकर सामने आया हिमाचल

Saurabh

Covid-19 Recovery Rate में भारत पहुंचा टॉप पर, अमेरिका को छोड़ा पीछे

Trinath Mishra

राष्ट्रपति पद के लिए भागवत के बाद शिवसेना ने सुझाया शरद पवार का नाम

shipra saxena