दुनिया

दो ट्रेनों के टकराने से 23 लोगों की मौत, 123 घायल

train, crash, egypt, kill, Alexandria, Khurshid, Cairo

नई दिल्ली। इजिप्ट में स्थित तटीय इलाके अलेक्जेंड्रिया में एक बड़ा हादसा हो गया है। जिसमें दो ट्रेनों में आमने सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई है जबकि 123 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। एक चश्मदीद का कहना है कि टक्कर के बाद दोनों ट्रेने पिरामिड में बदल गई। हादसा रात 2:15 बजे हुआ है। दोनों ट्रेनों की ये टक्कर खुर्शीद के पास हुई है। हादसे के बाद से ही बचाव कार्य चल रहा है। राष्ट्रपति ने हादसे पर शोक जताया और हादसे के पीछे की वजह का पता लगाने के आदेश दिए हैं। हादसा इतना बड़ा था कि कुछ लोग तो अभी भी बोगियों में फंसे हुए हैं।

train, crash, egypt, kill, Alexandria, Khurshid, Cairo
train crash egypt

बता दें कि जिन ट्रेनों में टक्कर हुई है उनमें से एक ट्रेन मिस्त्र की राजधानी काहिरा से से आ रही थी और खुर्शीद इलाके में दोनों ट्रेनें में टक्कर हो गई। स्वास्थय मंत्री के सलाहकार का कहना है कि जख्मी लोगों की संख्या बढ़ती हा जा रही है। फिलहाल 123 लोग घायल हां जिनमें कुछ लोगों की हातल ज्यादा नाजुक है। घायलों को पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव मागदी हेगाजी का कहना है कि बचाव दल जिंदा लोगों की तलाश कर रहा है।

Related posts

पाक ने भारत की सीमा के पास किया युद्धाभ्यास, शरीफ ने किया निरीक्षण

bharatkhabar

पांच दिवसीय दौरे पर अमेरिका पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर, वैक्सीन खरीद-उत्पादन पर होगी बात

pratiyush chaubey

फ्लोरिडा के नाइट क्लब में फायरिंग, शूटर के मारे जाने की खबर

bharatkhabar