राजस्थान

राजस्थान में कोहरे के कारण यातायात प्रभावित, कई ट्रेन-फ्लाइट रद्द

train राजस्थान में कोहरे के कारण यातायात प्रभावित, कई ट्रेन-फ्लाइट रद्द

राजस्थान। राजधानी दिल्ली में कोहरे की शुरूआत होने के साथ-साथ देश के अन्य राज्यों में भी इसका प्रभाव साफ दिखने लगा है। राजस्थान के अलवर, धौलपुर एवं कुछ अन्य इलाकों में कोहरे से यातायात काफी प्रभावित हो रहा है। लोगों को अावाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। घने कोहरे से रेल, सड़क और हवाई यात्रा पर भी असर पड़ा। इसके साथ ही कई सड़क दुर्घटनाओं की खबरें भी सामने आई जिसमें 6 से ज्यादा लोगों की मरने की खबर आई है।

train

 

इसके अलावा राजसमंद में भी एक घटना में  3 दर्जन से अधिक स्कूल के बच्चों की जान जाते-जाते बची। धौलपुर से भी कोहरे के कारण हुए एक्सीडेंट में एक व्यक्ति के मरने से कोहराम मच गया। यातायात के साधनों पर असर पड़ने के कारण लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान जाने में भी खासी दिक्कत हो रही है। मौसम विभाग की मानें तो सर्दियों में सीडब्ल्यू जोन में तापमान सामान्य से ऊपर रहेगा। सीडब्ल्यू जोन में जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और तेलंगाना तथा मराठवाड़ा, विदर्भ और मध्य महाराष्ट्र के कुछ क्षेत्र आते हैं। इसके अतिरिक्त इस साल 2016-2017 में पिछली बार से कम ठंड पड़ने के अासार हैं।

Related posts

लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाले हो जाएं सावधान, बन सकता है कानून

Rani Naqvi

विधानसभा सत्र से पहले बुलाई गई बैठक

kumari ashu

राजस्थान में एक ऐसी जगह है जहां पिछले 22 सालों से कोई बारात नहीं निकली

Rani Naqvi