featured Breaking News यूपी

यूपी में आज थमेगा छठे चरण के चुनाव प्रचार का शोर

election 1 यूपी में आज थमेगा छठे चरण के चुनाव प्रचार का शोर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों अब आखिरी चरण में आ गया है प्रदेश में आज छठे चरण के चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। प्रदेश की तमाम राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार के लिए आज अपने दिग्गजों को रण में उतराने के लिए तैयार है। सभी दिग्गज आज चुनावी मैदान में उतरकर जनता को लुभाने की कोशिश करेंगे।

amit shah 3 1 यूपी में आज थमेगा छठे चरण के चुनाव प्रचार का शोर

गोरखपुर में शाह

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का गोरखपुर में रोड शो आज होगा। दोपहर एक बजे से टाउन हॉल से गोलाबाजार चौक तक अमित शाह रोड शो करेंगे। इस रोड शो में सांसद योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे।

akhliesh yadav यूपी में आज थमेगा छठे चरण के चुनाव प्रचार का शोर

बलिया में अखिलेश

मुख्यमंत्री अखिलेश की आज बलिया में छह जनसभाएं होगी। 11.35 बजे नगरा में सीएम अखिलेश जनसभा को संबोधित करेंगे। 12.30 बजे सिकंदरपुर में, 1.15 बजे बांसडीह में, 2 बजे बरिया में, 2.45 बजे बलिया शहर में और 3.30 बजे चितवड़ा में मुख्यमंत्री अखिलेश की जनसभा होगी।

आजमगढ़ में डिम्पल

सांसद डिम्पल यादव की आजमगढ़ में आज लालगंज, मुबारकपुर और जीयनपुर में करेंगी जनसभा। 11.50 बजे लालगंज में जनसभा करेंगी डिम्पल यादव, 1 बजे मुबारकपुर में और दो बजे जीयनपुर में जनसभा करेंगी।

राज बब्बर और प्रमोद तिवारी भी करेंगे जनसभाएं

राजबब्बर और प्रमोद तिवारी मिर्जापुर, कुशीनगर और वाराणसी में जनसभा करेंगे। कुशीनगर के पड़रौना में 12 बजे,वाराणसी के पिंड्रा में चार बजे जनसभा को संबोधित करेंगे प्रमोद और राज बब्बर।

केशव करेंगे जनसभा

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्या की आज चार जनसभाएं होगी। बलिया के सहतवार में 11.30 बजे, 12.20 बजे बलिया के रतसर में, गोरखपुर के कैंपियरगंज में 1.20 बजे, 2.20 बजे गोरखपुर के चिल्लूपार में, 3.40 बजे जौनपुर के खुटहन में, 5.30 बजे वाराणसी के पिंड्रा में जनसभा करेंगे केशव मौर्या और 6.30 बजे वाराणसी के रोहनिया में केशव मौर्या जनसभा करेंगे ।

गौरतलब है कि राज्य में छठे चरण में सात जिलों की 49 सीटों पर 4 मार्च को मतदान होगा। जिनमें महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर , देवरिया, आज़मगढ़, मऊ और बलिया में मतदान होंगे।

Related posts

चारा घोटाला : लालू प्रसाद यादव को सुप्रीम कोर्ट से झटका, चलेगा आपराधिक साजिश का मामला

kumari ashu

24 जनवरी 2023 का राशिफल, आइए जानें आज का पंचांग, तिथि और राहुकाल

Rahul

हिमाचल से सामने आया चोटी कटने का मामला, पुलिस जांच में जुटी

Pradeep sharma