Breaking News featured यूपी

यूपी विस चुनावः आज थम जाएगा आखिरी चरण का चुनाव प्रचार

up election यूपी विस चुनावः आज थम जाएगा आखिरी चरण का चुनाव प्रचार

वाराणसी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के आखिरी चरण के मतदानों के लिए आज चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा। आखिरी चरण में वाराणसी पर सभी राजनीतिक पार्टियों की निगाहें टिंकी हुई हैं।

Modivns यूपी विस चुनावः आज थम जाएगा आखिरी चरण का चुनाव प्रचार

मोदी का मेगा शो

वाराणसी की जनता को लुभाने के लिए मोदी का चुनाव प्रचार तीसरे और आखिरी दिन भी जारी रहेगा। मोदी आज भी वाराणसी में रोड शो करेंगे। शेड्यूल के मुताबिक पीएम मोदी सुबह साढ़े दस बजे डीएलडब्लू गेस्ट हाउस से गढ़वा आश्रम के लिए निकलेंगे। इसके बाद वो सुबह 10.45 पर गढ़वा आश्रम पहुंचेंगे और वहां 11.30 बजे तक रुकेंगे। रामनगर चौक से 800 मीटर तक जनता दर्शन करते हुए पीएम शास्त्री चौक पहुंचेंगे, जहां पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री के घर पर जाएंगे उनको श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद पीएम हेलकॉप्टर से रोहनिया में रैली के लिए निकल जाएंगे।
एक बार फिर राहुल और अखिलेश

वाराणसी के रण को जीतने के लिए पीएम मोदी एक छोर पर जोर लगा रहे हैं तो दूसरे छोर पर अखिलेश और राहुल हैं। मोदी आखिरी दिन रोड शो करेंगे तो राहुल और अखिलेश प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जनता के दिलों में उतरने की कोशिश करेंगे।

साल 2012 का गणित

विधानसभा चुनावों के आखिरी चरण में जिन सीटों पर चुनाव होना है अगर उन सीटों का साल 2012 का गणित देखा जाए तो सपा को 23, बसपा को 5, भाजपा को 4, कांग्रेस को तीन और अन्य को पांच सीटें मिली थीं। इस बार चुनाव में अखिलेश के सामने अपनी सत्ता बचाने की चुनौती है वहीं मोदी को अपना जलवा कायम रखने की।

Related posts

बिना सुरक्षा के स्वच्छता श्रमदान के लिए दिल्ली की सडकों मे पीएम मोदी, लोग हैरान

mahesh yadav

मथुराः संसदीय क्षेत्र में लगे हेमा मालिनी लापता होने के पोस्टर, मचा हड़कंप

Trinath Mishra

गलत इंजेक्शन लगने से बच्चे की मौत

Pradeep sharma