Uncategorized

यूपी विस चुनाव के आखिरी चरण के लिए आज दिग्गज भरेंगे हुंकार

up election 3 यूपी विस चुनाव के आखिरी चरण के लिए आज दिग्गज भरेंगे हुंकार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के आखिरी चरण के लिए सभी पार्टियों के दिग्गज नेता आज रण में उतरेंगे। सभी का ध्यान अब आखिरी चरण के मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने में लगा हुआ है। खुद प्रधानमंत्री मोदी भाजपा के लिए चुनाव प्रचार में जुटे हुए है। आज मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 3 जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी मिर्जापुर में भी एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

up election 3 यूपी विस चुनाव के आखिरी चरण के लिए आज दिग्गज भरेंगे हुंकार

सभी दिग्गज रण में

-एक तरफ मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में जनता से मुखातिब होंगे तो दूसरी तरफ अखिलेश यादव 7 जनसभाओं को संबोधि करेंगे। अखिलेश की गाजीपुर में 6 और चंदौली में एक जनसभा होगी।

– शेड्यूल के मुताबिक अखिलेश गाजीपुर के सैदपुर में 11:15 बजे, 12 बजे गाजीपुर के जखनिया में, 12:45 बजे गाजीपुर के कासमाबाद में, 1:30 बजे गाजीपुर के जंगीपुर में, 2:15 बजे गाजीपुर शहर में, 3 बजे गाजीपुर के जमानिया में, 3:45 बजे चंदौली के पॉलीटेक्निक ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे।

– बीएसपी सुप्रीमो मायावती की आज दो जनसभाएं होंगी। जौनपुर और मिर्जापुर में चुनावी जनसभा करेंगी मायावती। जौनपुर शहर में 1 बजे और मिर्जापुर के जीआईसी मैदान में 2 बजे होगी माया की जनसभा।

-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर की आज 2 जनसभाएं होंगी। वाराणसी के कैंट में शाम 6 बजे, 7:10 बजे वाराणसी दक्षिण क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे राज बब्बर। दोनों जनसभाओं में सांसद प्रमोद तिवारी भी रहेंगे मौजूद।

-बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्या की आज 2 जनसभाएं होंगी। 10.15 बजे मिर्जापुर में पीएम की जनसभा में रहेंगे केशव,3:30 बजे चंदौली के सकलडीहा में ,5:30 बजे वाराणसी उत्तरी में केशव मौर्या जनसभा को संबोधित करेंगे।

Related posts

ओलम्पिक स्वर्ण की तलाश में रियो पहुंचे जोकोविक

bharatkhabar

21 नए बस अड्डों का निर्माण करेगा परिवहन विभाग, परिवहन मंत्री ने दी जानकारी

Ankit Tripathi

शेयर बाजार में मिले-जुले रुख के बीच बाजार मजबूती के साथ बंद

Anuradha Singh