देश

उत्तर प्रदेश की दशा और दिशा सुधारने के लिए भाजपा को दें बहुमतः राजनाथ

Rajnath singh उत्तर प्रदेश की दशा और दिशा सुधारने के लिए भाजपा को दें बहुमतः राजनाथ

बदायूं। केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि सपा और बसपा का सफाया होने के बाद ही उत्तर प्रदेश के अच्छे दिन आएंगे। राजनाथ ने यहां बिसौली विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कुशाग्र सागर के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, यूपी सरकार ने शराब कारोबार में खेल किया है, जिसका खुलासा समय आने पर किया जायेगा। अच्छे दिन कहाँ आये। यह पूछने वालों (मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती) के परिवार के अच्छे दिन आये किन्तु प्रदेश के नहीं आये।

Rajnath singh उत्तर प्रदेश की दशा और दिशा सुधारने के लिए भाजपा को दें बहुमतः राजनाथ

राजनाथ ने पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए उरी हमले को कायराना हमला करार दिया और कहा कि रात के समय पाक ने कायरतापूर्ण हमला किया और सैनिकों को मारा, जिसका हमने करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा, मैं पाकिस्तान गया था, जहां मेरे विरोध में नारे लगाये गये थे। फिर भी मैंने उन्हीं की धरती पर उनकी पोल खोली। राजनाथ ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की चुटकी ली, राहुल कहते हैं कि उनके पास काफी मसाला है और जब वह बोलेंगे तो भूचाल आ जायेगा पर अब तक हवा भी नहीं आयी है। अगर उनके पास कुछ है तो पोल खोलें।

गृह मंत्री ने उत्तर प्रदेश को देश की राजनीतिक दिशा तय करने वाला और इतिहास रचने वाला बताते हुए कहा कि केन्द्र में भाजपा की सरकार बना कर उत्तर प्रदेश की जनता ने पूर्ण बहुमत की गैर कांग्रेसी सरकार बनायी और इतिहास रच दिया।

Related posts

जानिए कैसे चुना जाता है अमेरिका का राष्ट्रपति, चुनाव में इलेक्ट्रोरल काॅलेज क्यों है अहम

Trinath Mishra

करवा चौथ व्रत के बाद विदेश मंत्री ने शेयर की तस्वीरें,लाल साड़ी में ‘दुल्हन’ की तरह दिख रही हैं सुषमा

mahesh yadav

70 सालों में पहली बार महसूस हो रही है आजादी- मोहन भागवत

Pradeep sharma