featured देश

निकाय चुनाव में टीएमसी ने लहराया जीत का परचम

MAMTA BANARJI निकाय चुनाव में टीएमसी ने लहराया जीत का परचम

कोलकता। हाल में पश्चिम बंगाल में हुए निकाय चुनावों के परिणामों को लेकर वोटों की गिनती जारी है। यहां पर कुल 7 नगर निकायों में मतदान हुए है। सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर निकाय चुनावों में देखने को मिल रही थी। लेकिन ताजा परिणामों को देखा जाये तो इन में एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा को करारी मात दी है। 7 निकायों में 4 पर टीएमसी ने जीत दर्ज की है। टीएमसी ने पुजाली, सीटों पर अपना परचम लहराया है।

mamta banrjee निकाय चुनाव में टीएमसी ने लहराया जीत का परचम

टीएमसी और भाजपा के बीच अगर जीत के अंतर पर गैर करें तो ये जीत टीएमसी के लिए एक बड़ी जीत है। रायगंज की में 24 टीएमसी के पास तो वहीं दोमकल में 16 सीटें इसके साथ पुजाली में 9 सीटें टीएमसी के नाम रहीं हैं। जबकि भाजपा के पास इन सीटों में कहीं पर दहाई का अंक हासिल नहीं हुआ है।

पश्चिम बंगाल में 7 जगह पर निकाय चुनाव हुए थे। जिनमें दार्जलिंग, कुर्सियांग, कलिम्पोंग, मिरिक, डोमकल, रायगंज और पुजाली थी। जहां पर 14 मई को हुए मतदान में कुल 68 फीसदी मतदान हुआ था। जिसमें 79.6 फीसदी मतदान पुजाली में हुआ था जो कि सबसे अधिक था। इसके बाद 52 फीसदी मतदान दार्जलिंग में हुआ था, जो कि सबसे कम था। हांलाकि चुनाव के दौरान हिंसा की भी खबरें आई थीं।

Related posts

राशन कार्ड धारियों को दो महीने से नहीं मिला शक्कर और चना

Rani Naqvi

यूएन रिपोर्ट के अनुसार स्कूलों में स्वच्छता को लेकर भारत ने की तेज तरक्की, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा गर्व की बात

mohini kushwaha

सैलून वाले को लापरवाही दिखाना पड़ा भारी, 18 लोगों के काटे बाल कोरोना रिपोर्ट आयी तो मचा बवाल..

Mamta Gautam