featured देश

गायकवाड़ के बाद इस सांसद ने की एयर इंडिया के कर्मचारी से बदलसूकी!

air india गायकवाड़ के बाद इस सांसद ने की एयर इंडिया के कर्मचारी से बदलसूकी!

नई दिल्ली। एयर इंडिया के कर्मचारी से शिवसेना सांसद रवीन्द्र गायकवाड़ की मारपीट का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि इसी बीच एक और सांसद व एयरलाइंस कंपनी के बीच विवाद का मामला सामने आ गया । ताजा मामला तृणमूल कांग्रेस की सांसद डोला सेन का है। एयर इंडिया स्टाफ और सांसद के बीच विवाद के कारण दिल्ली से कोलकाता जाने वाली उड़ान तय समय से आधा घंटा विलंब से रवाना हुई।

air india गायकवाड़ के बाद इस सांसद ने की एयर इंडिया के कर्मचारी से बदलसूकी!

बताया जा रहा है कि सांसद डोला सेन ने सुरक्षा प्रोटोकॉल को मानने से साफ इनकार कर दिया। एयर इंडिया के स्टाफ ने डोला सेना की मां को आपातकालीन निकासी दरवाजे से उनकी बुजुर्ग मां को अलग सीट पर बिठाने की अपील की थी। लेकिन, सांसद ने एयर इंडिया की इस अपील को मानने से साफ इनकार कर दिया और वहां पर हंगामा करने लगीं।

डोला सेन की मां व्हील चेयर पर थीं और नियम के मुताबिक वह निकास द्वार के पास नहीं बैठ सकती थीं। एयर इंडिया के स्टाफ की ओर से डोला से कई बार यह आग्रह किया गया कि वह सीट को बदल लें लेकिन सांसद डोला सेन शुरू में अपनी बातों पर अड़़ी रहीं।

Related posts

13 नवंबर 2021 का पंचांग : शनिवार, जानें आज का शुभकाल और राहुकाल

Neetu Rajbhar

जम्मू-कश्मीरः राम माधव को दी उमर अब्दुल्ला ने चुनौती,कहा पाक संबंध पर सबूत दें नहीं तो मांगे माफी

mahesh yadav

पाकिस्तान की कोर्ट की ओर से मुंबई धमाकों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को आतंक के आरोप में छह साल की सजा

Rani Naqvi