हेल्थ

कमर दर्द से छुटकारा पाने के लिए अपनाए ये खास टिप्स

kamar dard कमर दर्द से छुटकारा पाने के लिए अपनाए ये खास टिप्स

नई दिल्ली: आज के समय में कमर दर्द की समस्या जैसे आम सी हो गई है और ज्यादातर लोग इस समस्या से झूंझ रहे हैं इसकी एक खास वजह है काम के दौरान ज्यादातर घंटे बैठे रहना। काम के दौरान इंसान ज्यादा से ज्यादा वक्त बैठे-बैठे गुजार देता है। जिसकी वजह से कमर संबंधित बीमारियां जन्म लेती है और कमर के दर्द की परेशानी होने लगती है। इसके अलावा भारी सामान उठाने से भी कमर दर्द होने लगता है। क्येंकि जब हम कोई भी भारी सामान उठाते हैं तो हमारी कमर के निचले हिस्से की डिस्क खिसक जाती है जिसकी वजह से कमर में दर्र होने लगता है।

kamar dard कमर दर्द से छुटकारा पाने के लिए अपनाए ये खास टिप्स

बता दें कि ज्यादातर लोग कमर दर्द से बचाव के लिए तुरंत पेनकिलर खा लेते हैं जबकि, इससे बचना चाहिए। क्येंकि पेनकिलर शरीर के लिए हानिकारक साबित हो सकती है। इसके अलावा, अगर आप बैठने के दौरान कुछ सावधानियां बरतते हैं तो आपको कमर दर्द से मुक्ति मिल सकती है। यहां हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप कमर दर्द की समस्या से हमेशा के लिए मुक्ति पा सकते हैं।

कमर दर्द से बचने के लिए जहां तक हो सके कम्प्युटर के सामने लंबे वक्त तक बैठने से बचें। हर एक घंटे में कम से कम पांच मिनट का ब्रेक लेकर टहलें। बैठने के दौरान अपनी मुद्राओं को बदलते रहें और बीच-बीच में जब थकान महसूस हो तो उठकर बॉडी को स्ट्रेच करें। बैठने के लिए आरामदायक कुर्सी का चयन करें।

कमर दर्द से निजात पाने के लिए आप बैठने के दौरान इस बात का ध्यान रखें कि आपके घुटने 90 डिग्री पर हों और कमर सीधी हो। पैर के ऊपर पैर रखकर बैठने से बचें। इससे कमर सीधी रखने में दिक्कत होती है और कमर दर्द होने लगता है। उठते वक्त अपने वजन को बैलेंस कर उठें।

Related posts

Corona Case In India: पिछले 24 घंटे में 7,171 नए कोरोना केस, डेली पॉजिटिविटी रेट 3.69 प्रतिशत

Rahul

शारीरिक गतिविधि वाले व्यक्ति में जीवाणु संक्रमण होता है कम खतरा

shipra saxena

World Corona Update : वैश्विक कोरोना मामलों की संख्या 2.58 अरब के पार

Neetu Rajbhar