दुनिया

मतभेद की खबरों के बीच सेना प्रमुख से मिले नवाज शरीफ के तीन शीर्ष सहयोगी

nAWAZ मतभेद की खबरों के बीच सेना प्रमुख से मिले नवाज शरीफ के तीन शीर्ष सहयोगी

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में सेना और सरकार के गत दिनों चल रहे गतिरोध और मतभेद के बीच प्रधनमंत्री नवाज शरीफ के शीर्ष तीन सहयोगियों ने सेना प्रमुख राहील शरीफ से मुलाकत कर मौजूदा हालात का जायजा लिया। आपको बता दें कि सेना प्रमुख से मुलाकात करने वालों में नवाज शरीफ के छोटे भाई शहबाज शरीफ, गृहमंत्री चौधरी निसार अली खान और वित्त्तमंत्री इशाक डागर शामिल थे। यह बैठक रावलपिंडी स्थित आर्मी हाउस में हुई, जहां पर करीब डेढ़ घंटे तक सारे मुद्दों पर चर्चा हुई।
nawaz

प्राप्त हो रही खबरों के अनुसार रावलपिंडी के आर्मी हाउस में सेना प्रमुख् के साथ करीब डेढ़ घंटे तक चले इस मुलाकात के दौरान सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। गौरतलब है कि सेना ने इस माह की शुरुआत में ‘डॉन’ अखबार में छपी एक रिपोर्ट पर नाखुशी जताई थी, जिसमें नागरिक और सैन्य नेतृत्व के बीच देश में आतंकवादी समूहों को आईएसआई से समर्थन मिलने के मुद्दे पर दरार पैदा होने की बात कही गई थी। बैठके के बाद सेना की ओर से एक बयान जारी किया था जिसमें बताया गया कि सेना देश में राजनीतिक स्थिरता चाहती है , जिसको मद्देनजर रखते हुए यह मुलाकात बहुत खास रही है, इसके सार्थक परिणाम सामने आएंगे।

Related posts

WHO ने दी दुनिया में मलेरिया के पहले टीके को मंजूरी, ज्यादा प्रभावित अफ्रीकी देशों से होगी शुरुआत

Rani Naqvi

चीन की राजधानी बीजिंग में 24वें विंटर ओलिंपिक गेम्स का आगाज, 20 फरवरी तक चलने वाले इस इवेंट में 91 देश करेंगे शिरकत

Rahul

अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप

Anuradha Singh