देश राज्य

क्लास बंक कर घुमने गए तीन युवकों की समुंद्र में डूबने से मौत

school, boy, dadar, drowned, rescue operation, mumbai

मुंबई। क्लास बंक कर समुंद्र पर घुमने गए तीन युवकों की समुंद्र में डूबने से मौत हो गई है। मामला दादर के पास समुंद्र का है। पुलिस का कहना है कि तीनों युवक घुमते-घुमते समुंद्र के थोड़े अंदर चले गए तभी समुंद्र की तेज लहरों ने तीनों को अपने में समेट लिया जिससे तीनों की मौत हो गई। पुलिस ने तीनों युवकों के शव निकाल लिए हैं। तीनों युवकों की उम्र 13 से 15 साल के बीच बताई जा रही है। तीनों युवक धारावी के बीएमसी स्कूल की नौवीं क्लास में पढ़ते थे। युवकों के नाम अनूप , रोहित और भरत थे। हादसा सुबह करीब 10:45 बजे के करीब हुआ है।

school, boy, dadar, drowned, rescue operation, mumbai
mumbai

बता दें कि बच्चे समुद्र किनारे घूमने के लिए आए थे। तभी समुद्र में हाईटाइड आया। ऊंची उठती लहरों के बीच तीनों इसकी चपेट में आ गए। जिसके बाद लोगों ने युवकों के डूबने की जानकारी दी। समुंद्र के पास जो भी लोग खड़े थे उन्होंने उन युवकों को डूबते हुए देखा। जिसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी वहां खड़े गार्ड्स को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने इन्हें खोजना शुरू कर दिया। हादसे के वक्त मौजूद लोगों का कहना है कि बच्चे अकेले नहीं थे बल्कि इनके साथ इनके कुछ और दोस्त दोस्त भी थे। लेकिन वे बाद में वहां से भाग गए और ये तीनों डूब गए।

Related posts

झारखंडः पर्यटन स्थलों के विकास को लेकर हाइकोर्ट ने लगाई राज्य सरकार को फटकार

mahesh yadav

Haryana School New Timing: हरियाणा में 1 दिसंबर से बदल जाएगी स्कूल खुलने की टाइमिंग

Rahul

National Law University ने जारी किया AILET आवेदन फाॅर्म, जानें क्या है परीक्षा की पूरी प्रक्रिया

Aman Sharma