बिहार

तीन नक्सलियों ने किया पुलिस के समाने आत्मसमर्पण

naksli तीन नक्सलियों ने किया पुलिस के समाने आत्मसमर्पण

गया| नक्सल प्रभावित गया जिले में मंगलवार के प्रतिबंधित नक्सली संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के स्वयंभू सब जोनल कमांडर सहित तीन नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष हथियारों के साथ समर्पण कर दिया।इस मामले में जिले की एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि माओवादी संगठन के चाल्हो एवं मगध उत्तरी जोन के नक्सली लोभी पासवान उर्फ ज्योति ने अपने दो सहयोगियों के साथ आत्मसमर्पण किया है। लोभी पासवान जिले के कोंच थाना के मंगरौर गांव का रहने वाला है।

naksli_

जानकारी देते हुए उन्होने बताया कि आत्समर्पण करने वाले नक्सलियों में लोभी पासवान के साथ एरिया कमांडर नंद किशोर और एरिया कमांडर बृज भूषण रविदास शामिल हैं। नक्सलियों ने एक देशी कट्टा, दो देशी बंदूक एवं छह गोली के साथ आत्मसमर्पण किया है।

इन नक्सलियों पर वर्ष 2013 में औरंगाबाद जिले के गोह में पुलिस कैंप पर हमला कर पांच पुलिस जवानों की हत्या की थी। साथ ही पुलिस हथियार लूटने तथा वर्ष 1996 में टिकारी थाना पर हमला कर छह पुलिस जवानों की हत्या करने सहित जिले के विभिन्न थानों में कई मामले इनके नाम दर्ज हैं।

Related posts

राज्यपाल से मिलकर नीतीश कुमार ने दिया इस्तीफा

Rani Naqvi

बाढ़ के कहर से सहम उठा बिहार, 25 लोगों की मौत, राहत का कार्य जारी

bharatkhabar

बिहार: टीकाकरण को बढ़ावा देने की अनोखी पहल, लोगों को मिला आकर्षक इनाम

pratiyush chaubey