उत्तराखंड

आई आई टी रुड़की में नमस्ते पर उड़ाया जाता है मजाक

525 आई आई टी रुड़की में नमस्ते पर उड़ाया जाता है मजाक

रुड़की। आई आई टी रुड़की में नमस्ते करने पर उड़ाया जाता है मजाक। जी हाँ आई आई टी रुड़की में अगर कोई छात्र किसी प्रोफेसर या किसी अपने सीनियर छात्र को नमस्ते कर देता है तो प्रोफेसर और सीनियर छात्र नमस्ते करने वाले उस छात्र का मजाक बनाते है, मामला और भी गम्भीर तब हो जाता है जब हमारी सरकारे हिंदी को बढ़ावा देने के लिए रोजाना नए नए कानून बना रही है।

525 आई आई टी रुड़की में नमस्ते पर उड़ाया जाता है मजाक

आई आई टी रुड़की में आज से तीन दिन का राष्ट्रीय सामाजिक सम्मलेन शुरू हो गया है इस सम्मलेन के उदघाटन में देश के मशहूर पर्यावरणविद और समाज सेवी डॉ अनिल जोशी बतौर मुख्य अथिति शामिल हुए सम्मलेन शुरू होने के बाद कई छात्रों ने उनसे अलग अलग विषयों पर सवाल पूछे जिनके जवाब उन्होंने छात्रों को दिए इनमे से ही एक छात्र ने उनसे कहा की आप हिंदी को बढ़ावा देने की बात करते है लेकिन जब में यहाँ आई आई टी रुड़की में किसी प्रोफेसर या अपने किसी सीनियर छात्र को नमस्ते करता हूँ तो वो लोग मुझ पर हँसते है और मेरा मजाक बनाते है, इस पर डॉ अनिल जोशी ने छात्र को जवाब देते हुए कहा की आपके टीचर साहब को आपका गुड मॉर्निंग -गुड इवनिंग ज्यादा अच्छा लगा और नमस्ते अच्छा नहीं लगा।

आई आई टी में नमस्ते पर छात्र का मजाक बनाने के बारे में जब डॉ अनिल जोशी से मिडिया ने पूछा तो उनका कहना था की अगर ऐसा है तो यह बड़ी दुर्भाग्य बात है यहाँ बड़ा प्रश्न खड़ा होता है की हम किस देश में है क्या यह विदेश है या इसी देश का हिस्सा है क्योंकि इस तरह का व्यवहार अपनी संस्कृति अपनी भाषा की अवहेलना करना है इसे स्वीकार नहीं करना चाहिए और किसी भी भाषा में बुराई नहीं है सबका सम्मान करना चाहिए हाँ अगर किसी का मजाक बनाया जाता है तो यह अच्छी बात नहीं है।
अनिल जोशी से पूछा गया की छात्र ने आपसे क्या शिकायत की है तो उनका कहना है की छात्र ने यह कहने की कोशिश की है की वो जब नमस्ते करता है तो जो प्रोफेसर साहब है वो उसको सम्मान की दृष्टि से नहीं देखते है इस पर अवश्य चर्चा होनी चाहिए की देश का प्रिमयम इन्सिटीटियूट में अगर अपनी भाषा का सम्मान नहीं है तो कल यहाँ से विद्यार्थी के रूप में निकला उत्पाद किन संस्कारो को जन्म देगा।

rp SHAKEEL ANWER ROORKEE UTTARAKHAND आई आई टी रुड़की में नमस्ते पर उड़ाया जाता है मजाक -शकील अनवर

Related posts

अल्मोड़ा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, चुनाव को लेकर कही बड़ी बात

pratiyush chaubey

बद्रीनाथ धाम में कपाट खुलने के बाद 116 लोगों के नाम की पूजा हुई

Shubham Gupta

घर में गैस सिलेंडर फटने से पांच घायल

Arun Prakash