यूपी

सफाईकर्मी बनने के लिए बीटेक और एमबीए डिग्री वालों ने किया आवेदन

sweepar men सफाईकर्मी बनने के लिए बीटेक और एमबीए डिग्री वालों ने किया आवेदन

इलाहाबाद। आधुनिकता के युग में प्रवेश कर रहे भारत में युवाओं के सामने शिक्षा के अवसर तो पर्याप्त मात्रा में है लेकिन रोजगार के लिए युवाओं को दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है। सरकारी नौकरी पाने के लिए युवा बेचैन है। ज्यादातर सरकारी संस्थानों में वर्ग-4 के फॉर्म निकलने के बाद वहां पर आवदेकों की संख्या लाखों में पहुंच रही है।

ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में देखने को मिला है। दरअसल इलाहाबाद नगर निगम में कॉन्ट्रैक्ट पर सफाई कर्मचारी के पद के लिए 1.10 आवेदन आए है। इन आवदेकों में ज्यादातर बड़ी डिग्री वाले है। कुछ आवदेकों ने तो एमबीए और बीटेक की डिग्री दिखाई है। आवेदनों को ध्यान में रखते हुए पूरी प्रक्रिया को करने के लिए नगर निगम की ओर से 408 दिनों का समय तय किया गया है।

sweepar_men

चल रहे हैं प्रैक्टिकल एग्जाम
नगर निगम में सफाई कर्मचारी के पद पर भर्ती के लिए इन दिनों नालियों की सफाई के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम चल रहे हैं। सुबह-सुबह ठंड में आवेदक प्रैक्टिकल एग्जाम दे रहे हैं। रोजाना 250 लोगों का प्रैक्टिकल एग्जाम दे रहे है।

योग्यता और सीटों की संख्या
नगर निगम की ओर से जारी किए गए आधिकारिक बयान के मुताबिक सफाई कर्मचारियों के आवेदन के लिए न्यूनतम योग्यता सिर्फ हिन्दी लिखना और पढ़ना आवश्यक है। फिर भी बीटेक और एमबीए वाले लोगों ने इसके लिए आवेदन भरा है। 1 लाख से ज्यादा आवेदन में सिर्फ 119 लोगों को ही आखिरी सूची में जगह मिलनी है।

एक अंग्रेजी अखबार को दिए गए साक्षात्कार में इलाहाबाद नगर निगम के कमिश्नर ओपी श्रीवास्तव ने कहा कि1.10 आवेदन प्राप्त हुए है। भर्ती की प्रक्रिया पूरी करने के लिए कम से कम दो सालों का समय चाहिए।

Related posts

आगराः चौकी के अंदर नाबालिगों को मस्ती करना पड़ा भारी, पुलिस ने दी वार्निंग

Shailendra Singh

आजम खान होंगे मुलायम का सीएम चेहराः सूत्र

kumari ashu

रेप पीड़िता ने एसएसपी ऑफिस में किया आत्मदाह करने का प्रयास

Pradeep sharma