देश

इस दंपति के घर में आता है महीने में सिर्फ 4 यूनिट बिजली का बिल

ramdwev 28 इस दंपति के घर में आता है महीने में सिर्फ 4 यूनिट बिजली का बिल

नई दिल्ली। एक दंपति ने अनोखा घर बनवाया है जहां कितनी भी बिजली यूज कर लो पर महीने में सिर्फ 4 यूनिट बिल ही लगेंगे। ऐसा अनोखा घर जहां न पंके की जरुरत है और न ही बाहर का तापमान भले ही 40 डिग्री हो लेकिन इस घर में आपको हमेशा ठंडक मिलेगी यह घर बना है केरल के कन्नूर जिले में जल संस्थान में काम करने वाले हरी और उनकी पत्नी आशा ने इस अनोखे घर का निर्माण किया है। बता दें कि कपल प्रकृति प्रेमी हैं ऐसे में उन्होंने शादी के बाद ऐसी जगह रहने का प्लान बनाया जहां वह नेचर के करीब तो रह सकें साथ ही पर्यावरण को बचाने में पूरा योगदान देते हैं।

ramdwev 28 इस दंपति के घर में आता है महीने में सिर्फ 4 यूनिट बिजली का बिल

दीवारें है मिट्टी की
इसी सोच को आगे लेकर हरी और आशा ने नई डिजाइन के घर का खाका तैयार कर दिया बस जरुरत थी तो एक आर्किटेक्चर की हरी के दोस्त जोकि भवन का निर्माण का काम करते है उन्होंने इस नए अनोखे घर बनाने मदद की इस घर की दीवारें गीली मिट्टी से बनी हैं दिन में सूरज की रोशनी इन दीवारों को पार नहीं कर पाती जिससे अंदर ठंडक रहती है जबकि घर की छत कंक्रीट और टाइल्स से बनी है।

खास है किचन

घर की अनोखी बनावट के चलते यहां बिजली की खपत बहुत कम है घर में सिर्फ एक दो जगह पर ही लाइट प्वाइंट दिए गए है जोकि पूरे घर को रोशनी देते है यही नहीं इनके घर पर प्राकृतिक फ्रिज है दरअसल उन्होंने अपने किचन में एक गड्डा खोद रखा है जिसमें चारो तरफ ईटें लगी है जबकि अंदर की तरफ मिट्टी लगाई गई है किसी सामान को जब इसमें रखा जाता है उसके चारों ओर बालू लगा दी जाती है ऐसे में करीब एक हफ्ते तक कुछ खाने-पीने का सामान रख सकते है और वो खराब भी नहीं होगा इस घर में सोलर पैनल और बाय़ोगैस का इस्तेमाल होता है।

Related posts

प्रवर्तन निदेशालय नीरव मोदी की गाड़ियों सहित पेंटिंग को करेगा सेल

bharatkhabar

RBI गवर्नर की एमपीसी बैठक में लिया गया ये बड़ा फैसला, जानें क्या है इस बार रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट

Trinath Mishra

UN में एक बार फिर पाकिस्तान हुआ वैश्विक समुदाय के सामने नंगा

piyush shukla