September 8, 2024 7:20 am
featured मनोरंजन

सलमान खान समेत इन अभिनेता और अभिनेत्रियों ने इस शान से किया बप्पा का स्वागत

सलमान खान समेत इन अभिनेता और अभिनेत्रियों ने इस शान से किया बप्पा का स्वागत

नई दिल्ली। पूरे महाराष्ट्र में गणेशोत्सव के मौके पर खास रौनक होती है। बॉलीवुड के कुछ सितारे ऐसे हैं जो हर साल धूमधाम से गणपति की मूर्ति की स्थापना करते हैं। इस दौरान होने वाली पूजा में वो दूसरी हस्तियों को न्योता देते हैं। सलमान खान के घर हर साल गणपति पूजन होता है। सलमान की मां सलमा और बेटी अर्पिता ने गणेश की पूजा कर मूर्ति की स्थापना की। 

टीवी की क्वीन कही जाने वालीं एकता कपूर हर त्योहार बड़े धूमधाम से मनाती हैं। गणेश चतुर्थी के मौके पर उनके घर भव्य गणेश की मूर्ति की स्थापना की गई।तस्वीर में एकता कपूर के साथ तुषार कपूर और जीतेंद्र नजर आ रहे हैं। साथ ही तुषार कपूर का बेटा लक्ष्य भी है। मुकेश अंबानी के घर गणेश चतुर्थी के मौके पर खास रौनक होती है। एंटीलिया को इस दौरान किसी महल जैसा सजाया गया है। ये तस्वीर अंबानी के घर के बाहर की है।

V सलमान खान समेत इन अभिनेता और अभिनेत्रियों ने इस शान से किया बप्पा का स्वागत

सोनाली बेंद्रे अपने घर पर गणपति की पूजा करते हुए। इस दौरान सोनाली ने गुलाबी रंग की साड़ी पहनी हुई है। विवेक ओबेरॉय भी हर साल गणपति की स्थापना करते हैं। इस दौरान तस्वीर में सुरेश ओबेरॉय भी नजर आ रहे हैं। सोनू सूद अपने घर पर बप्पा की पूजा करते हुए।

S सलमान खान समेत इन अभिनेता और अभिनेत्रियों ने इस शान से किया बप्पा का स्वागत

सोनू के साथ उनकी पत्नी भी मौजूद हैं। टीवी अभिनेत्री निया शर्मा भी भगवान गणेश की मूर्ति घर पर लेकर आईं। निया ने गणपति के आगमन पर सड़क पर जमकर डांस किया।

Untitled 1 सलमान खान समेत इन अभिनेता और अभिनेत्रियों ने इस शान से किया बप्पा का स्वागत

Related posts

तानाशाह किम जोंग ने अमेरिका को बताया सबसे बड़ा दुश्मन, जो बाइडेन को लेकर कह दी ये बात

Aman Sharma

पाकिस्तान: डकैतों ने पुलिस कैंप पर किया हमला, 5 की हुई मौत

Neetu Rajbhar

राजू पाल हत्याकांड मामले में अतीक अहमद की जमानत रद्द- HC

piyush shukla