पंजाब

गांव में मिली 5 फुट की मिसाइल, पुलिस बल तैनात

punjab 2 गांव में मिली 5 फुट की मिसाइल, पुलिस बल तैनात

चंडीगढ़। चंडीगढ़ से कुछ दूरी पर स्थित मोरली हिल के देरवाला गांव के पास एक 5 फुट लंबी मिसाइल मिलने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक देर रात गांव वालों ने कुछ गिरने की आवाज सुनी, जिसके बाद वो सभी अपने घरों से बाहर आए और आसपास देखना शुरू किया तो उन्हें मिसाइल दिखी।

punjab

गांव में मिसाइल मिलने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में ग्रामीणों को वहां से दूर कर मिसाइल को कब्जे में ले लिया है। पुलिस खुद हैरान है कि आखिरकार यह मिसाइल यहां पर आई कैसे। मिसाइल की जानकारी इकट्ठा करने के लिए पुलिस ने भारतीय सेना से संपर्क साधा है।

हालांकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी अब तक असमंजस में है कि इस मिसाइल को वही पर डिफ्यूज किया जाए या फिर इसे कहीं और लेकर जाए। पुलिस का कहना है कि अगर जल्द ही मिसाइल को डिफ्यूज नहीं किया गया तो यह फट सकता है जिससे ग्रामीणों को काफी नुकसान हो सकता है।

Related posts

पार्षद के आवास के बाहर मिले पवित्र ग्रंथ के फटे पन्ने, लोगों ने मचाया कोहराम

Anuradha Singh

Chandigarh Girls Hostel MMS Scandal : आरोपी युवक शिमला से गिरफ्तार, DGP ने दी जानकारी

Rahul

हरियाणा चुनाव में जीत का अंतर कम होने की संभावना, होगी कांटे की टक्कर

Trinath Mishra