देश

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने पुर्तगाल केन्या, उरग्वे के साथ समझौते करने को दी मंजूरी

MODI CABINET 03 केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने पुर्तगाल केन्या, उरग्वे के साथ समझौते करने को दी मंजूरी

नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को कृषि और उससे संबंध क्षेत्रों में परस्पर सहयोग के लिए पुर्तगाल और कैन्या के साथ समझौते करने को मंजूरी दे दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में यहां हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह मंजूरी दी गई। यह समझौते हस्ताक्षर करने वाले दिन से पांच वर्ष के लिए लागू रहेंगे।

MODI CABINET 03 केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने पुर्तगाल केन्या, उरग्वे के साथ समझौते करने को दी मंजूरी

पुर्तगाल के साथ होने वाले समझौते में वैज्ञानिक और प्रौद्योगिकी सूचनाओं का आदान-प्रदान, पौधों का व्यापार प्रशिक्षण कार्यक्रम, गोष्ठियां और विशेषज्ञों और सलाहकारों की यात्रायें शामिल हैं जबकि कैन्या के साथ होने वाले समझौते में कृषि अनुसंधान, पशुपालन, डेयरी, मत्स्य पालन, कृषि प्रबंधन व विप्पणन, जल प्रबंधन तथा सिंचाई आदि क्षेत्रों में परस्पर सहयोग करना है। दोनों समझौतों में संयुक्त कार्यसमूह का गठन करना भी है जिसमें दोनों देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

उरग्वे के साथ होने वाले समझौते में कस्टम मामलों में परस्पर सहयोग करना है ताकि कस्टम अपराधों को रोका जा सके और दोनों देशों के बीच समानों का व्यापार बढ़ाने के साथ ही बेहतर ढंग से सुनिश्चित किया जा सके।

Related posts

Pradosh Vrat 2021: प्रदोष व्रत आज! जानें लाभ, शुभ मुहूर्त और व्रत के नियम

Aman Sharma

पीएम मोदी ने 200 युवा सीईओ को किया संबोधित, ‘सरकार के लिए जनहित ऊपर’

Pradeep sharma

Delhi Pollution: आज भी नहीं मिली प्रदूषण से राहत, छाई रही धुंध की चादर

Neetu Rajbhar