भारत खबर विशेष

सूर्य ग्रहण के दौरान धरती का तापमान गिरा

solar eclipse सूर्य ग्रहण के दौरान धरती का तापमान गिरा

लंदन। एक अध्ययन में खुलासा हुआ है कि पिछले साल सूर्य ग्रहण के दौरान पृथ्वी के तापमान में गिरावट आई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने ब्रिटेन के मौसम विभाग के हवाले से बताया कि पहली बार पूर्ण सूर्य ग्रहण के दौरान सैटेलाइट का प्रयोग धरती की सतह की तापमान की जांच के लिए किया गया है। अध्ययन में पता चला है कि पिछले साल 20 मार्च को लगे सूर्य ग्रहण के दौरान ब्रिटेन और यूरोप के हिस्सों में धरती के तापमान में गिरावट आ गई थी।

solar eclipse

सैटेलाइट से प्राप्त नतीजों को ब्रिटेन के मौसम विभाग स्टेशनों के धरती की सतह के वायु के तापमान के एक मिनट तक किए गए सूक्ष्म निरीक्षण के साथ पेश किया गया। मौसम विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, “तापमान सबसे ज्यादा उस समय गिरा जब सूर्य एकदम काला पड़ गया था। ग्रहण लंबा था या शायद उस दिन जल्दी ही ग्रहण लग गया था। “मौसम विभाग के दो वैज्ञानिको एलिजाबेथ गुड और मैट क्लार्क द्वारा लिखित दो वैज्ञानिक तथ्यों से संबंधित दस्तावेजों को रॉयल सोसाइटी के ‘फिलॉसिफिकल ट्रांजैक्शन्स’ के सूर्य ग्रहण से संबंधित विशेष संस्करण में प्रकाशित किया जाएगा।

 

Related posts

कार-स्कूटी में जबरदस्त भिड़ंत, चार फिट हवा में उछला युवक

bharatkhabar

मिशन बांस की बैठक: सीएम कमलनाथ ने कहा, रोजगार व आय का स्त्रोत बढ़ाना चाहिये

Trinath Mishra

जानिए 4 हजार साल पुरानी छड़ी का रहस्य

Saurabh