यूपी

मेरठ का नगला हल बना प्रदेश का पहला कैशलेस गांव

meerut 1 मेरठ का नगला हल बना प्रदेश का पहला कैशलेस गांव

मेरठ। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा की गई नोट बंदी के बाद देश भर में कैशलेस सुविधाएं देने का दौर जारी है। ऐसे में यूपी के मेरठ में नगला हल प्रदेश का पहला कैशलेस गांव बन गया है, मेरठ के मवाना तहसील के नगला हल गांव को पंजाब नेशनल बैंक ने गोद ले लिया है जिस को पूरी तरीके से कैशलेश कर दिया गया है।

meerut 1 मेरठ का नगला हल बना प्रदेश का पहला कैशलेस गांव

इस गांव के हर दुकानदार को एक्सप्रेस सुविधाओं से परिपूर्ण कर दिया गया है जिसके चलते खरीदारी पूरी तरीके से कैसलैस होने का दावा किया जा रहा है गुरुवार को कमिश्नर आलोक सेना ने इस गांव की  कैशलेस सेवा का उद्घाटन किया।

Rahul Gaupta मेरठ का नगला हल बना प्रदेश का पहला कैशलेस गांव राहुल गुप्ता, संवाददाता

Related posts

हापुड़ के गंगा कार्तिक मेले में पहुंचे मंत्री सोमेन्द्र तोमर, किया उद्घाटन, ड्रोन से की जा रही निगरानी

Rahul

Finance और Accounting के लिए LU लाया सुनहरा अवसर, शुरू होने जा रहा एक नया कोर्स

Shailendra Singh

आवास पर झंडा फहराकर सीएम योगी ने शुरू किया ‘हर घर तिरंगा’ अभियान

Nitin Gupta