बिज़नेस

भ्रष्टाचार को मिटाने का प्रभारी उपाय है आधार: रविशंकर प्रसाद

RAVI SHANKAR भ्रष्टाचार को मिटाने का प्रभारी उपाय है आधार: रविशंकर प्रसाद

नई दिल्ली। आधार को भ्रष्‍टाचार मिटाने का प्रभावी उपाय बताते हुए केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को कहा कि हमने भ्रष्‍टाचार समाप्‍त कर 50 हजार करोड़ रुपये की बचत की है। उन्‍होंने आशा व्‍यक्‍त की कि समय-समय पर ग्रामीण स्‍तर के उद्यमी (वीएलई) आगे आयेंगे और देश को भ्रष्‍टाचार मुक्‍त करने में सरकार की मदद करेंगे। सामान्‍य सेवा केन्‍द्रों (सीएससी) के माध्‍यम से देश के गरीब और वंचित समुदायों को आधार सेवाएं उपलब्‍ध कराने में ग्रामीण स्‍तर के उद्यमियों (वीएलई) के प्रभाव और प्रगति के बारे में बताने के लिये मंगलवार को सीएससी एसपीवी ने ‘सीएससी के जरिये आधार सेवाएं- एक असाधारण पहल’ विषय पर एक कार्यशाला आयोजित की।

RAVI SHANKAR भ्रष्टाचार को मिटाने का प्रभारी उपाय है आधार: रविशंकर प्रसाद

बता दें कि केन्‍द्रीय इलेक्‍ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी और वि‍धि एवं न्‍याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इंडिया हेबिटेट सेंटर, नई दिल्‍ली में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्‍होंने जमीनी स्‍तर पर महत्‍वपूर्ण सेवाएं उपलब्‍ध कराने में उद्यमशील ग्रामीण स्‍तर के उद्यमियों के प्रयासों की सराहना की। मंत्री ने कहा कि ‘‘मुझे सीएससी वीएलई से काफी उम्‍मीद है। हमारे वीएलई भारत में परिवर्तन लाने वाले हैं। सीएससी ने देश के दस लाख लोगों को रोजगार दिया है। मुझे विश्‍वास है कि भविष्‍य में एक करोड़ लोग सीएससी में कार्य करेंगे।

वहीं सरकारी अभियानों के अन्‍तर्गत नागरिकों को जागरूक बनाने में वीएलई की क्षमता को दोहराते हुए प्रसाद ने कहा कि मुझे यह जानकार खुशी हुई है कि नगदी रहित अभियान में वीएलई ने दो करोड़ लोगों को प्रशिक्षित किया।’’ उन्‍होंने कहा कि हाल ही में केन्‍द्रीय कपड़ा मंत्री स्‍मृति ईरानी ने हथकरघा उत्‍पादों के विस्‍तार के लिए वीएलई का सहयोग मांगा था। सरकार के सभी विभाग अपनी सेवाओं के लिये वीएलई को शामिल करना चाहते हैं। कार्यक्रम में उत्‍तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के लगभग 600 वीएलई ने भाग लिया। इंडिया हेबिटेट सेंटर में आयोजित कार्यशाला में इलेक्‍ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, यूआईडीएआई, उर्वरक विभाग और  खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के वरिष्‍ठ अधिकारी भी शामिल हुए। इलेक्‍ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में सचिव अजय प्रकाश साहनी ने कहा कि सरकार के समर्थन विशेष रूप से श्री प्रसाद के सहयोग से सीएससी अभियान को नई पहचान मिली है। मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई है कि आधार की यात्रा में सीएससी ने महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Related posts

होम रेनोवेशन के लिए Personal loan लेकर इस दिवाली पर अपने घर को जगमगाएं

Trinath Mishra

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे देशभर के ट्रांसपोर्टर

mohini kushwaha

मैकडॉनाल्ड रेस्त्रां बंद होने की कगार पर, फूड सप्लायर कंपनी ने आपूर्ति रोकी

Rani Naqvi