राजस्थान

आपदा के प्रति जन जागरूकता के लिए रेस का होगा आयोजन

race आपदा के प्रति जन जागरूकता के लिए रेस का होगा आयोजन

जयपुर। आपदाओं से लोगों को बचाने और आपदा में लोगों की मदद करने के लिए प्रशासन द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, राज्य आपदा प्रतिसाद बल बीएल सोनी के निर्देशानुसार राजस्थान में आपदाओं से बचाव के लिए आमजन को जागरुक करने के उद्देश्य से राजस्थान राज्य के समस्त सभांग मुख्यालयों पर तैनात राज्य आपदा प्रतिसाद बल के अधिकारियों व कर्मचारियों की 20 किलोमीटर रन एंड वॉक का आयोजन रविवार सुबह 6 बजे किया जाएगा।

race आपदा के प्रति जन जागरूकता के लिए रेस का होगा आयोजन

समापन स्थल पर आपदा बचाव कार्यों की मॉक ड्रिल का प्रदर्शन किया जाएगा। राज्य आपदा प्रतिसाद बल के कमाण्डेन्ट अनिल टांक ने बताया कि रविवार को ‘ए व एच’कम्पनी जयपुर के जवान प्रातः 06 बजे बटालियन मुख्यालय झालाना महल से दौड़ प्रारम्भ करकर आमेर दुर्ग पर समाप्त करेंगे।

टांक ने बताया कि यह दौड़ झालाना बाईपास से रवाना होकर महात्मा गांधी सर्किल, जेएलएन मार्ग, रामनिवास बाग, न्यू गेट, त्रिपोलिया बाजार, हवामहल, सुभाष चौक, आमेर रोड, ग्रामीण पुलिस लाइन होते हुए आमेर दुर्ग पहुंचेगी जहां जवान आपदा में कार्यों की मॉक ड्रिल का प्रदर्शन करेंगे।

Related posts

इस तारीख़ को होगी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा, 4588 पदों के लिए 18 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने किया अप्लाई

Rahul

नगरपालिका चुनावों को लेकर पुलिस सतर्क, डीएसपी के नेतृत्व में किया फ्लेग मार्च

Aman Sharma

वसुंधरा के बजट पर पायलट का सवाल, क्या आठ महीने में पूरे कर देंगी वादे

Vijay Shrer