पंजाब

30 हजार कर्मचारियों को पंजाब सरकार ने किया नियमित

Prakash Singh Badal 30 हजार कर्मचारियों को पंजाब सरकार ने किया नियमित

चंडीगढ़। जैसे जैसे पंजाब में विधान सभा चुनाव करीब आते जा रहे हैं । उसी के साथ ही सरकार लोगों को अपनी ओर रिझाने के लिए तरह-तरह के कामों में लगी हुई है। पंजाब सरकार ने अब राज्य के 30,000 से अधिक अस्थायी कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से नियमित करने की घोषणा की।

Prakash Singh Badal

ये कर्मचारी ठेके पर, अनौपचारिक रूप में, रोजाना आधार पर, अस्थायी और वर्क चार्ज आधार पर सरकारी विभागों, समितियों, निगमों तथा सरकार की सोसायटियों में कार्यरत हैं। इनको नियमित करने के बिषय में मंगलवार को मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की अध्यक्षता में पंजाब कैबिनेट की बैठक के दौरान यह फैसला लिया गया।

फिलहाल सरकार के इस फैसले से जहां ये सभी खुश है और दीवाली के पहले सरकार द्वारा दिया गया गिफ्ट मान रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ इस फैसले का असर निजी आउटसोर्सिग एजेंसियों व ठेकेदारों पर भी पड़ना लाजमी है। फिलहाल अब तक गठबंधन सरकार 45 हजार कर्मचारियों को नियमित कर चुका है।

Related posts

14 साल के छात्र से बनाती थी शारीरिक संबंध, टीचर गिरफ्तार

rituraj

पंजाब में मेयर बलवंत राय नाथ ने अपने गले में लोहे की जंजीरें और रस्सियां डालकर किया कैप्टन सरकार का विरोध

Rani Naqvi

पंजाब में नई ट्रांसपोर्ट नीति का नोटिफिकेशन जारी, नहीं चल पाएगी निजी बसे

Vijay Shrer