देश featured बिहार राज्य

पटना में 16-19 फरवरी को होगी राष्ट्र मंडल संसदीय संघ की बैठक

patna meeting

पटना। राष्ट्र मंडल संसदीय संघ (सीपीए), भारत प्रक्षेत्र बैठक की इस बार बिहार मेजबानी करेगा। यह बैठक 16-19 फरवरी को पटना में होगी। पिछली बैठक हैदराबाद में हुई थी। बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी के अनुसार सीपीए की हाल में ढाका में हुई बैठक में भारत प्रक्षेत्र की अगली बैठक पटना में करने का निर्णय हुआ है। इस बैठक में चौधरी शरीक थे। सीपीए भारत प्रक्षेत्र की लोकसभा की स्पीकर सुमित्रा महाजन पदेन सभापति हैं।

patna meeting
patna meeting

बता दें कि चौधरी ने शनिवार को यहां कहा कि महाजन की अध्यक्षता में होने वाली बैठक देश भर की विधानसभाओं और विधान परिषदों के सभापति वहां के एक-एक सदस्य शरीक होंगे। इसमें पड़ोसी देशों के स्पीकर भी शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि सीपीए की बैठक विधानसभा के विस्तारित भवन के सेंट्रल हाल या ज्ञान भवन में होगी। उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शरीक होंगे।

Related posts

भांजे के लिए मामा सलमान खान ने किया ये, बहन ने शेयर किया वीडियो हुआ वायरल

mohini kushwaha

हांगझू में पीएम मोदी, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से की मुलाकात

shipra saxena

Jammu & Kashmir: सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली, बांदीपोरा जिले से पकड़े दो आतंकी

Rahul