यूपी राज्य

किरकिरा हो रहा है यात्रियों के सुहाने सफर का सपना

journey,travelers, grossly, miserable, upsrtc, roadways bus

हरदोई। जनपद में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की सरकारी बसों की हालत बहुत दयनीय चल रही है। बसों की लाइट से लेकर बसों के अंदर तक की हालत यात्रियों को बैठ में असुविधा का सामना करना पड़ता है। वहीं दूसरी तरफ जब बसों के चालक तथा परिचालक से इस मामले में बात की गई तो उनका कहना है कि कई बार उच्चाधिकारियों को बताया मगर कोई आज तक इस मामले में किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

journey,travelers, grossly, miserable, upsrtc, roadways bus
journey of travelers is grossly miserable

आपको बताते चलें कि हरदोई डिपो में चलने वाली उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों की हालत काफी दयनीय हो चुकी है। कई बसों की तो बिल्कुल कबाड़ हालत हो चुकी है।मगर फिर भी वो बसें रोडो पर रफ्तार भरती नजर आती है। जो किसी दिन यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक बहुत बड़ी मुशिबत बन सकती है। चालक और परिचालकों ने बताया कि गाड़ियों की हालत बहुत खराब है। जिससे रोड पर चलाते समय यात्रियों के ऊपर खतरा मंडराया करता है। कई बार आलाधिकारियों को भी सूचित कराया गया। मगर फिर भी जिम्मेदारों की आंखें नहीं खुली। स्थिती को देखकर ऐसा लग रहा है कि शायद परिवहन विभाग के अधिकारी किसी बड़े हादसे को निमंत्रण दे रहे हैं। कबाड़ बसों में सुहाना सफर करने को यात्री भी मजबूर हैं।

Related posts

कर्नाटकःबीजेपी विधायक के घर पहुंची एक्स गर्लफ्रेंड,कहा जब तक जिंदा हूं रामदास को नहीं छोड़ूंगी

mahesh yadav

सिलेंडर के विस्फोट से उड़ी मकान की छत, परिवार में छाया मातम

Trinath Mishra

पुलिस को मिली सफलता, 1400 पेटी अवैध शराब पकड़ी, होली में खपाने की थी तैयारी

Aditya Mishra