देश

विदेश में मुसीबत में हैं तो भारतीय मिशन को ट्वीट करें: सुषमा

Sushma Swaraj विदेश में मुसीबत में हैं तो भारतीय मिशन को ट्वीट करें: सुषमा

नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि विदेश में मुसीबत में फंसे लोग संबंधित भारतीय मिशन को एक ट्वीट करें और उन्हें भी टैग करें ताकि वह व्यक्तिगत तौर पर शिकायत निवारण पर निगरानी रख सकें।

Sushma Swaraj विदेश में मुसीबत में हैं तो भारतीय मिशन को ट्वीट करें: सुषमा

 

सुषमा ने ट्वीट किया, कृपया अपनी परेशानी संबंधित भारतीय राजदूत, प्राधिकारी को ट्वीट करें और इसे एट सुषमा स्वराज पर टैग कर दें। यह आपात स्थिति में समय बचाएगा। उन्होंने कहा, मैं आपके ट्वीट पर व्यक्तिगत तौर पर उनकी प्रतिक्रिया की निगरानी कर सकूंगी। आपात स्थिति के मामले में कृपया हैशटैग एसओएस का जिक्र करें। सुषमा ने अपनी टाइमलाइन पर भारतीय मिशनों के हैंडलों की सूची को भी साझा किया।

Related posts

नक्सल समस्या पर होगा मंथन, 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ गृह मंत्री की बैठक शुरू

Neetu Rajbhar

संगम नगरी पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, हनुमान जी की पूजा-अर्चना  

Ankit Tripathi

पीएम मोदी का वाराणसी दौरा आज, 2413 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की देंगे सौगात

mahesh yadav