उत्तराखंड खेल

मोबाइल में गेम खेलने के दौरान हुआ हादसा, बच्चे के हाथ की 3 उंगलियां कटी

incident, during,playing, game, mobile, 3 fingers, hand cut,child's, district hospital, 

देहरादून। मोबाइल फोन एक ऐसा यंत्र है ये लोगों के जितना लिए लाभकारी है, तो उससे ज्यादा लोगों की जिंदगी के लिए हानी कारक भी है। मोबाइलों से होने वाली हानीयों के कई मामले सामने आए हैं, ऐसे ही मोबाइल द्वारा मासूम को हानी का मामला मीड़िया के प्रकाश में आया है। एक बच्चे को मोबाइल को चार्जिंग पर लगाकर प्रयोग करना काफी महंगा पड़ गया। एक बच्चा मोबाइल को चार्जिंग पर लगा कर गेम खेल रहा था, गेम खेलते-खेलते मोबाइल काफी हीट करने लगा जिसके कारण अचानक फोन की बैट्री फट गई और मासूम की सीधे हाथ की 3 उंगलियां कटकर दूर जा गिरी।

incident, during,playing, game, mobile, 3 fingers, hand cut,child's, district hospital, 
kid playing game on mobile

कटियानी निवासी 13 वर्षिय मासूम गौरव धामी अपने न्नीहाल में रहकर ही पढ़ाई करता है। यह हादसा रविवार की सुबह करीब 10 बजे हुआ है। परिजनों ने गौरव को घायल हालत में नजदीकी जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जब मासूम के नाना से बात की गई तो पता चला कि फोन को कुछ ही दिनों पहले खरीदा था। जब जिला अस्पतालों के डॉक्टरों से बात की तो उनका कहना था, कि गौरव की उंगलियों की पिलास्टिक सर्जरी की जाएगी। गौरव के परिजनों ने जब सर्जरी के लिए डॉ. से कहा तो अस्पताल में सर्जरी की सुविधाएं ही उप्लब्ध नहीं थी। तो डॉक्टर के. एस. मेहता ने गोरव के परिजनों से कहा कि आप गौरव की सर्जरी कराने के लिए बहार के किसी बड़े अस्पताल में लेकर चले जाएं। ताकी वहां बच्चे को उचित उपचार मिल सके।

Related posts

हल्द्वानी: दुकान ना खुलने से परेशान व्यापारियों ने गोलू देवता मंदिर में लगाई अर्जी

pratiyush chaubey

युवाओं ने दिग्गजों की कमी खलने नहीं दी : कपिल

bharatkhabar

सीएम रावत ने किया पीएनजी राजकीय महाविद्यालय रामनगर के वार्षिकोत्सव समारोह में प्रतिभाग

Rani Naqvi