featured देश राज्य

5 दिसंबर को होगी 2जी घोटाले पर सुनवाई, तय होगा कब आएगा फैसला

2g scam

नई दिल्ली। 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में मंगलवार को अहम सुनवाई होनी थी और उसमें फैसले की तारीख की घोषणा की जानी थी। लेकिन एक अदालत के जज ओपी सैनी का कहना है कि अभी इस मामले में कोई फैसला तैयार नहीं हुआ है और इसके लिए कम से कम तान हफ्तों तक काम में लगना पड़ेगा। लिहाजा इसलिए कोर्ट की सुनवाई को टाल दिया गया है और अगली सुनवाई 5 दिसंबर को मुकर्रर की गई है। इससे पहले यूपीए सरकार को हिला कर रख देने वाले 2जी घोटाले सो जुड़ी तीन याचिकाओं के फैसला की तारीख का ऐलान मंगलवार को होने की उम्मीद जताई जा रही थी।

2g scam
2g scam

बता दें कि 2जी घोटाले को आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला माना जाता है। इसी घोटाले की वजह से मनमोहन सिंह वाली यूपीए सरकार हिल गई थी। इस मामले में डीएमके नेता और पूर्व टेलीकॉम मंत्री ए राजा, कनीमोरी और कई हाई-प्रोफाइल उद्योगपति आरोपी हैं. विशेष जज ओपी सैनी की अदालत में इन केसों की सुनवाई हुई है। विशेष कोर्ट में जिन तीन केसों की सुनवाई हो रही है, उनमें से दो सीबीआई और एक प्रवर्तन निदेशालय ने दायर किए हैं. पिछले महीने कोर्ट ने सात नवंबर को अगली सुनवाई की तारीख तय करते हुए संकेत दिए थे कि इस दिन ही फैसले की तारीख का ऐलान किया जाएगा।

Related posts

कोरोना की जंग हारे अहमद पटेल, सोनिया ने कहा- मैंने एक दोस्त को खोया

Hemant Jaiman

नीतीश कुमार पर एक बार फिर शिवानंद तिवारी ने कसा तंज, कहा शाह के दरबार में लगाई हाजिरी

mohini kushwaha

अयोध्या कांड की बरसी के पहले रामनगरी की बढ़ी हलचल

piyush shukla