मनोरंजन

फ्रांस सरकार कमल हासन को पुरस्कृत करेगी

kamal hassan फ्रांस सरकार कमल हासन को पुरस्कृत करेगी

चेन्नई। फिल्म अभिनेता और निर्माता कमल हासन को फ्रांस सरकार अपने प्रमुख पुरस्कार से नवाजेगी। उन्हें ‘द नाईट ऑफ द ऑर्डर ऑफ आर्ट्स एंड लेटर्स’ से पुरस्कृत किया जाना है। हासन के एक बयान में कहा है, “यह सम्मान किसी अभिनेता के लिए एक और पुरस्कार है, और यह उसके उच्चस्तर की कलात्मक विशिष्टता एवं उसकी असाधारण उपलब्धियों को मान्यता है। एक विशेष समारोह में कमल हासन को पुरस्कृत किया जाएगा।”

kamal hassan

यह पुरस्कार प्रसिद्ध कलाकारों एवं लेखकों के साथ-साथ वैसे लोगों के काम को मान्यता प्रदान करने के लिए दिया जाता है, जिन्होंने फ्रांस और पूरी दुनिया में कला को आगे बढ़ाने में उल्लेखनीय योगदान किया है। इस पुरस्कार को पाने वाले अन्य अभिनेताओं में दिवंगत तमिल अभिनेता शिवाजी गणेशन, अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्य राय बच्चन, नंदिता दास और शाहरुख खान शामिल रहे हैं।

 

Related posts

खुलासा-काम ना होने के बाद भी ये अभिनेत्री बनी अमीर, रैकेट में हो सकती हैं शामिल

mohini kushwaha

प्रियंका की मां नहीं करेंगी एक्टिंग

bharatkhabar

नीना गुप्ता ने विवियन रिचर्ड्स को लेकर किए कई खुलासे, प्रेग्नेंट होने के बाद भी इस एक्टर ने किया था प्रपोज, रखी थी यह शर्त

Shailendra Singh