featured देश बिहार राज्य

सृजन घोटाला: दर्ज कराई गई नजारत में 22 करोड़ के घपले से जुड़ी चौथी प्राथमिकी

srajan ghotala

भागलपुर। सृजन घोटाला मामले में जिला नजारत शाखा से 21 करोड़ 87 लाख रुपये की अवैध निकासी को लेकर जिला नजारत शाखा प्रभारी जितेंद्र प्रसाद साह द्वारा तिलकामांझी थाना में एक और प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस केस में सृजन एवं इंडियन बैंक के अधिकारियों को आरोपी बनाया गया है।

srajan ghotala
srajan ghotala

बता दें कि जिला नजारत शाखा के तीन खातों से अवैध निकासी हुई है। यह अवैध निकासी इंडियन बैंक से हुई है। हालांकि उन खातों में उससे अधिक राशि अवैध तरीके से सृजन एवं अन्य के माध्यमों से जमा होने की बात कही जा रही है। खाता संख्या 90781 (पुराना) 548689983 (नया) से 16 करोड़ 50 लाख रुपये की अवैध निकासी हुई है। इसके अलावा विभाग से सात लाख 45 हजार का चेक इंडियन बैंक को भेजा गया था, जिसे खाता में जमा ही नहीं किया गया। इस खाते में 16 करोड़ 94 लाख 23 हजार 540 रुपये सृजन एवं अन्य माध्यम से जमा किया गया है।

वहीं खाता संख्या 90313 (पुराना) 548685377 (नया) से चार करोड़ 80 लाख रुपये की अवैध निकासी हुई है। इस खाते में चार करोड़ 67 लाख 18 हजार 728 रुपये अवैध तरीके से जमा किए गए हैं। खाते में खास बात यह सामने आई है कि विभाग द्वारा 11 लाख 45 हजार 241 रुपये की निकासी तो की गई है, लेकिन बैंक खाते में इसे दर्ज नहीं किया गया है। खाता संख्या 90315 (पुराना) 548685399 (नया) से 50 लाख रुपये की अवैध निकासी हुई है। इसमें 34 लाख रुपये अवैध तरीके से जमा किए गए हैं।

एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि करीब 44 करोड़ रुपये की अवैध निकासी और अवैध जमा को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस मामले की जांच की अनुशंसा पुलिस प्रशासन सीबीआई से जल्द कर सकती है।

Related posts

उत्तर प्रदेश: बिना इजाजत के मंदिर-मस्जिद में लाउडस्पीकर बजाने पर लगेगी रोक

Breaking News

लता मंगेशकर के नाम पर अयोध्या के चौक का हुआ नामकरण, PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि

Rahul

मोदी के खिलाफ गठबंधन की तैयारी कर रहा विपक्ष, एनडीए को बताया डूबता जहाज

lucknow bureua