पंजाब

वन रैंक वन पेंशन मुद्दे की आग पहुंची पंजाब तक

PANJAB वन रैंक वन पेंशन मुद्दे की आग पहुंची पंजाब तक

चंड़ीगढ़। वन रैंक वन पेंशन मुद्दे पर खुदखुशी करने वाले रामकिशन ग्रेवाल की मौत के बाद राजधानी में हुए सियासी ड्रामे का आग अब पंजाब तक पहुंच गई है। इसी आग के चलते प्रदेश में कांग्रेस के मुखिया कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नाम एक ज्ञापन दिया।

panjab

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सवाल उठाते हुए कहा इस मुद्दे पर सरकार का रवैया साफ नहीं है, जब कोई नेता मिलने गया सांत्वना देने गया तो सरकार ने उसे हिरासत में ले लिया ये सरकार की सीधी तानाशाही है। ये गुस्सा कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राहुल गांधी के हिरासत में लिए जाने को लेकर मोदी सरकार पर निकाला।

हमारी पूरी पार्टी इस मुद्दे पर रामकिशन ग्रेवाल के परिवार से सहानभूति रखती है। सरकार और पुलिस का रवैया ठीक नहीं रहा । खुदकशी करने वाले पूर्व फौजी के परिवारवालों के साथ और उनसे मिलने गये नेताओं केसाथ जो सुलूक किया गया वह सरासर निंदनीय है। मुझे इस मुद्दे पर पीएम मोदी से उम्मीद है कि वे गम्भीरता के साथ विचार करेंगे।

Related posts

बच्ची के चॉकलेट मांगने पर सौतेली मां ने दी भयानक सजा

Vijay Shrer

कैप्टन: केंद्र का दिया फंड गलत हाथों में गया

Pradeep sharma

टीवी शो, चुटकुला और अब विज्ञापन बना सिद्धू की मुसीबत

shipra saxena