यूपी

पिता को लेकर सीएम अखिलेश हुए भावुक

akhilesh 4 पिता को लेकर सीएम अखिलेश हुए भावुक

लखनऊ। समाजवादी परिवार की महाभारत पर आखिर अखिलेश ने एक्शन अवतार ले लिया। आज सुबह सूबे के राजनैतिक घटना क्रम ने प्रदेश में सियासी पारा खासा ही गरम कर दिया। सूबे की समाजवादी सरकार के सीएम अखिलेश ने पार्टी के भीरत मचे उठापटक के दौर के दौरान अपने चाचा शिवपाल और उनके करीबियों की सरकार के मंत्रिमंडल से छुट्टी कर दी।

akhilesh_4

जिसके बाद समाजवादी कुनबे में तूफान सा खड़ा हो गया। लेकिन अखिलेश ने पार्टी के विधायकों के साथ अपने आवास पर हो रही मीटिंग में ये कहते हुए साफ किया कि पार्टी में हो रही साजिश को वो हर कीमत पर बेनकाब करेंगे। इसके बाद अखिलेश ने कहा कि मुलायम सिंह यादव मेरे नेता हैं और रहेंगे, पार्टी में ही रहूंगा, तोड़ने की बात गलत है।

अखिलेश ने भावुक अंदाज में कहा कि साजिश करने वालों पर एक्शन लिया, रथ चलेगा, कार्यक्रम ने जाऊंगा। अखिलेश ने भावुक अंदाज में बोलते हुए कहा कि नेताजी पिता है मैं हमेशा उनकी सेवा करूंगा।

Related posts

सुल्तानपुर: 20 मिनट देरी से पहुंचे सीएम योगी, फिर किया यह काम

Shailendra Singh

सपा MLC पुष्पराज जैन के ठिकानों पर 52 घंटे से छापेमारी जारी, IT को मिले कई अहम दस्तावेज

Saurabh

पद्मावत पर कमिश्नर दफ्तर में हिंदू समाज के लोगों ने किया हंगामा

Vijay Shrer