यूपी

मेरठ में बना देश का पहला ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन

e rikshaw मेरठ में बना देश का पहला ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन

मेरठ। देश का पहला इ रिक्शा चार्जिंग स्टेशन मेरठ में बन गया है।पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा शुरू किये गए इस स्टेशन का उद्घाटन पीवीवीएनएल के एम् डी अभिषेक प्रकाश ने किया। नो प्रॉफिट नो लोस पर शुरू किये गए इस स्टेशन पर गरीब ई रिक्शा वालो को भी लाभ होगा पहले एक ई रिक्शा 100 रूपये में चार्ज होता था जबकि स्टेशन पर महज 60 रूपये में चार्ज होगा।

e rikshaw मेरठ में बना देश का पहला ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन

बिजली चोरी से सरकारी खजाने को लाखों की चपत लगती है, लेकिन प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होंते ही अधिकारियों ने बिजली चोरी रोकने पूरी कोशिशे की है, और काफी हद तक बिजली चोरी पर रोक भी लगी है, इसी कड़ी में पश्चिमाचल विधुत वितरण एक और नई पहल की है। पश्चिमांचल विद्युत वितरण ने मेरठ शहर में देश का सबसे पहला ई रिक्शा चार्जिंग स्टेशन लगाया है , ये स्टेशन चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय रोड पर लगाया गया है, फिलहाल इस तरह का स्टेशन किसी और शहर में नहीं है, मेरठ से इसकी शुरुआत कर दी गई है और जल्द ही इसका विस्तार और जिलों में भी किया जाएगा।

अधिकारीयों की माने तो ई रिक्शा कहीं न कहीं चोरी की बिजली से चार्ज हुआ करते है , स्टेशन खुलने से न केवल बिभाग को फायदा होगा बल्कि गरीब ई रिक्शा वालो को भी फायदा होगा। पहले एक ई रिक्शा 100 रूपये में चार्ज होता है जबकि स्टेशन पर महज 60 रूपये में होगा, साथ ही कुछ टाइम बाद में स्टेशन से रिक्शा चार्ज करने अनिवार्य हो जाएगा, और ऐसा न करने पर रिक्शा चालकों पर कार्यवाही भी की जा सकती है, इस स्टेशन का उद्घाटन करते हुए पश्चिमांचल विद्युत वितरण के एमडी ने बताया कि इससे सरकारी राजस्व को काफी फायदा होगा।

rp shanu bharti मेरठ में बना देश का पहला ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन

शानू भारती

Related posts

राजधानी मे ऑक्सीजन की किल्लत,नहीं हो पा रही अस्पतालों मे भर्ती

sushil kumar

काम की खबर : जानिए लॉकडाउन में क्या खुला रहेगा क्या बंद, शहरों में जारी रहेगा वीकेंड कर्फ्यू

Shailendra Singh

संवेदनशील रिपोर्टिंग के तरीकों से रूबरू हुए पत्रकारिता एवं जनसंचार के छात्र

Shailendra Singh