Breaking News featured यूपी राज्य

गुजरात चुनाव पर यूपी के मंत्री ने दिया विवादित बयान, इस लौंडे को पहले राजनीति सिखनी चाहिए

Capture गुजरात चुनाव पर यूपी के मंत्री ने दिया विवादित बयान, इस लौंडे को पहले राजनीति सिखनी चाहिए
गोंडा। पीएम मोदी के बार-बार कहने के बाद भी उनके नेता और मंत्री अपनी गलत बयानबाजी से बाज नहीं आ रहे हैं। पीएम के मंत्री हर बार कोई नया विवादित बयान देकर विवादों को हवा दे देते है,जिससे दो-चार पीएम मोदी को होना पड़ता है। इसी कड़ी में पीएम के एक और मंत्री ने विवादित बयान दे दिया है। यूपी के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने सर्किल हाउस में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित शादी अनुदान से जुडी जानकारियां मीडियाकार्मियों के साथ साझा करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने गुजरात में चल रहे विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि हिमाचल प्रदेश और गुजरात दोनों राज्यों में बीजेपी सरकार बना रही है और ये दो चार दिन के लिए लौंडे  घूम कर आए हैं इनकों कुछ पता नहीं है।
 Capture गुजरात चुनाव पर यूपी के मंत्री ने दिया विवादित बयान, इस लौंडे को पहले राजनीति सिखनी चाहिए
मंत्री यहीं नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी को देश में सरकार बनाने से कोई नहीं रोक सकता। अभी हमारे दो मुख्यमंत्री बनने वाले हैं और साल 2019 के लोकसभा चुनावों में भी भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत से जीतकर सरकार बनाएगी। राहुल गांधी के नतीजों के बाद शॉक लगने वाले बयान पर उन्होंने कहा कि शॉक लगेगा तो हम क्या करें, हमनें अस्पताल खुलावाए हैं आकर भर्ती हो जाए। रमापति ने कहा कि कोई पाटीदार लेकर घूम रहा है, कोई कुछ लेकर के घूम रहा है, ऐसे ऐसे घूम रहे हैं। इन सबको राजनीति पता नहीं है इसलिए इन्हें पहले राजनीति सिखकर आनी चाहिए।
इन लौंडों को राजनीति में साथ आकर बैठना चाहिए, राजनीति के बारे में जानकारी लेनी चाहिए, इनको कुछ पता नही है अभी लड़के हैं ये सब। हालांकि मंत्री इस बात पर निरुत्तर हो गए कि जिसको इन्होंने चार दिन का लड़का बताया वो राहुल गांधी है या फिर हार्दिक पटेल। मणिशंकर अय्यर के द्वारा प्रधामनंत्री मोदी को नीच कहे जाने के रमापति ने पीएम नरेंद्र मोदी की तुलना भगवान से करते हुए एक श्लोक सुनाया और कहा कि “जाकि रही भावना – जैसी प्रभु मूरत देखी तिन तैसी” और जिसकी जितनी कैपेसिटी होगी उससे ज्यादा क्या कह सकता है।

Related posts

अल्मोड़ा : घर में हुआ भूस्खलन, मलबे के नीचे दबे कई लोग

Neetu Rajbhar

भारत की जीडीपी को लेकर तर्क देने वालों को उप राष्ट्रपति ने दिया जवाब

Breaking News

आम आदमी पार्टी ने महिला हिंसा के मुद्दे पर निकाला कैंडल मार्च

Rani Naqvi