खेल

कोंटे का खिलाड़ियों को खेल में बदलाव का आदेश

The Conte ordered the players change the game कोंटे का खिलाड़ियों को खेल में बदलाव का आदेश

लंदन। चेल्सी क्लब के प्रमुख कोच एंटोनियो कोंटे ने अपने फुटबाल खिलाड़ियों को खेल में बदलाव का आदेश दिया है। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में शनिवार को हुए मुकाबले में आर्सेनल से 0-3 से मिली करारी शिकस्त के बाद क्लब के कोच ने यह आदेश दिया। इससे पहले लीग में हुए मुकाबले में कोंटे की टीम को लीसेस्सटर से 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था। चेल्सी क्लब के खिलाड़ियों की ओर शनिवार को आर्सेनल क्लब के खिलाफ खेले गए मुकाबले में दिए गए प्रदर्शन को लेकर कोच कोंटे काफी चिंतित हैं।

the-conte-ordered-the-players-change-the-game

इस मुकाबले की शुरुआत के 11वें मिनट में ही आर्सेनल ने गोल दागकर बढ़त बनाई थी। इसके बाद क्लब ने पहले हाफ में ही दो अन्य गोल दागे। कोंटे ने कहा, “हमने काफी खराब फार्म में खेल की शुरुआत की। यह काफी अजीब है, क्योंकि आर्सेनल के खिलाफ चेल्सी का मुकाबला का काफी बड़ा था।”चेल्सी के कोच ने कहा कि क्लब का यह मुकाबला आर्सेनल जैसी बेहतरीन टीम के साथ रहा है। इसलिए, खिलाड़ियों को मुकाबले के पहले मिनट से ही खेल पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए था, जो नहीं हुआ। कोंटे ने कहा, “हमें दो बड़े मुकाबलों में हार मिली है। इस कारण हमें अपने खेल को लेकर काफी ध्यान देना होगा। हमें अपने खेल पर काफी सुधार करने की जरूरत है।”

 

Related posts

WWT20: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 48 रनों से दी मात, मंधाना ने खेली आतिशी पारी

mahesh yadav

रांची टेस्ट: पुजारा ने 150 रनों के साथ बनाया नया रिकॉर्ड

Rahul srivastava

कोलकाता टेस्ट : न्यूजीलैंड की पहली पारी 204 रनों पर सिमटी

bharatkhabar