Breaking News featured उत्तराखंड राज्य

गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस ने दी आंदोलन की धमकी

gas cylinder गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस ने दी आंदोलन की धमकी

हरिद्वार। उत्तराखंड में गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस ने हरिद्वार महानगर कार्यलय का घेराव पर विरोध-प्रदर्शन किया और बढ़े दामों को वापस लेने की मांग की। कांग्रेस के कार्यक्रताओ ने महानगर संयोजक संजय अग्रवाल के नेतृत्व में कार्यालय के बाहर नारेबाजी की। विरोध-प्रदर्शन को लेकर संजय अग्रवाल ने कहा कि गैस के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी को लेकर हम ये विरोध प्रर्दशन कर रहे हैं।

gas cylinder गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस ने दी आंदोलन की धमकी

संजय ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल के दामों को घटाकर जनता का ध्यान बढ़ती महंगाई की ओर से भटकाना चाहती है। उन्होंने कहा कि सरकार का महंगाई पर कोई नियंत्रण नहीं है और केंद्र और राज्य सरकार जमाखोरी पर लगाम लगाने में भी नकामयाब रही है। अग्रवाल ने कहा कि खाद्य पदार्थो के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी से राज्य में असमंजस की स्थिती उत्पन्ना हो गई है।

बता दें कि कांग्रेस ने गैस के बढ़े दामों को तत्काल वापस लिया जाने की मांग करते हुए कहा कि अगर सरकार बढ़े दामों को वापस नहीं लेती है तो कांग्रेस के कार्यक्रता बड़े पैमाने पर  सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे। बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस की विमला पाण्डे, संतोश चौहान ने संयुक्त रूप से कहा कि गृहणियां महंगाई से परेशान हैं, रसोई चलाना मुश्किल हो गया है।

उन्होंने कहा कि गैस की सब्सिडी भी धीरे-धीरे समाप्त करने का काम किया जा रहा है। केन्द्र सरकार लगातार जनता से झूठे वादे कर जनता को छलने का काम कर रही है। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी कर गैस के बढ़े दामों को वापस लिए जाने की मांग की।

 

Related posts

UP: बुंदेलखंड को बीमारियों से मिलेगा निजात, ‘हर घर नल’ योजना बनेगी वरदान

Saurabh

सैकड़ों चयनित अभ्यर्थी पहुंचे माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, जानिए क्या है मामला

Shailendra Singh

जातीय हिंसा की आशंका के चलते मुंबई पुलिस ने मेवाणी और खालिद की रैली को किया रद्द

Breaking News