यूपी

स्थापना दिवस पर सिविल डिफेंस ने कार्यक्रम का किया आयोजन

meerth 1 स्थापना दिवस पर सिविल डिफेंस ने कार्यक्रम का किया आयोजन

मेरठ। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 6 दिसंबर को स्थापना दिवस पर सिविल डिफेंस मेरठ द्वारा घंटाघर स्थित टाउन हाल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप मे एडीएम सिटी मुकेश चन्द्र उपस्थित रहे। उनके साथ अपर नगर आयुक्त रामभरत तिवारी, सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार व एसडीएम सदर हर्षिता माथुर आदि भी मौजूद रही।

meerth

एडीएम सिटी द्वारा झंडारोहण के पश्चात वार्डनों को संबोधित करते हुए कहा कि सिविल डिफेंस वार्डन जनता व प्रशासन के बीच सेतु का कार्य करते है। उन्होने कहा कि क्षेत्र में किसी प्रकार की भी यदि कोई घटना हो तो वार्डन पूरी सक्रियता के साथ उसकी सूचना पुलिस व प्रशासन को दें।

चीफ वार्डन संदीप गोयल ने कहा कि वार्डन अपनी जिम्मेदारी को समझे तथा स्वयं को किसी से कम न समझे। उपनियंत्रक सीएम मीणा ने सभी वार्डनों से कहा कि वह हर आपात स्थिति के लिये तैयार रहे। कार्यक्रम में डिप्टी चीफ वार्डन नरेन्द्र मलिक, मुकेश रस्तौगी, ब्रजेश सैनी, फारूख चैधरी, डीके शर्मा, संजीव कुमार स्टाफ अफसर टू चीफ वार्डन, जसवंत सिंह, पंकज मंगल, ओमप्रकाश शर्मा, राकेश गुप्ता आदि थे।

राहुल गुप्ता,संवाददाता

Related posts

लखनऊ कमिश्नरेट से 6 दबंग जिला बदर, जानिए इसका कारण  

Shailendra Singh

अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा सलाह नहीं, सरकार बनाऊंगा

Aditya Mishra

तबस्सुम हसन के फर्जी उद्धरण संबंधी पोस्ट के मामले में पुलिस ने जांच के आदेश दिए

Rani Naqvi