Breaking News featured दुनिया

पाक के मुख्य न्यायाधीश बोले- महिलाओं की स्कर्ट जितना छोटा हो भाषण

bhashan पाक के मुख्य न्यायाधीश बोले- महिलाओं की स्कर्ट जितना छोटा हो भाषण

कराची। पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश मियां साकिब ने एक विवादित बयान दिया है। उनका ये भाषण सोशल मीडिया पर  काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इसमें पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश मियां साकिब ने भाषण की तुलना महिलाओं के स्कर्ट से की है। कराची में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वो हमेशा से ऐसा कहते आए हैं कि कोई भी भाषण महिलाओं के स्कर्ट जैसा होना चाहिए। यानी की सबको महिलाओं के स्कर्ट जितना छोटा भाषण देना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाषण ज्यादा लंबा नहीं होना चाहिए क्योंकि ज्यादा लंबा भाषण होने से लोगों की उसमें दिसचस्पी खत्म हो जाती है।  bhashan पाक के मुख्य न्यायाधीश बोले- महिलाओं की स्कर्ट जितना छोटा हो भाषण

हालांकि पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार मुख्य न्यायाधीश का बयान इंग्लैंड के पूर्व प्रधानमंत्री विन्स्टन चर्चिल के उद्धरण के संदर्भ में है। दरअसल चर्चिल ने कहा था कि एक अच्छा भाषण महिलाओं के स्कर्ट के समान होना चाहिए। किसी विषय को कवर करने के लिए ये न तो काफी बड़ा होना चाहिए न तो लोगों की रुचि से इतर काफी छोटी होनी चाहिए। सीजेपी मियां साकिब निसार के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है और लोग उन पर जमकर निशाना साध रहे हैं।

Related posts

सपा की मांग, यूपी में लागू हो राष्ट्रपति शासन, विधानसभा को किया जाए भंग

lucknow bureua

Breaking- बरेली में गैंगरेप कांड के सभी 6 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Aditya Mishra

रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में देशवासियों को मन की बात के जरिए पीएम मोदी ने किया आमंत्रित

piyush shukla