दुनिया

काबुल में ट्रक बम हमला, तालिबान ने ली जिम्मेदारी

kabul blast 2 काबुल में ट्रक बम हमला, तालिबान ने ली जिम्मेदारी

काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में रविवार रात ट्रक बम से एक अतिथिगृह पर हमला किया गया, जहां अधिकांश विदेशी ठहरते हैं। हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है। ‘सीएनएन’ की रिपोर्ट के अनुसार, विस्फोटकों से भरा ट्रक बम नॉर्थ गेट अतिथिगृह के प्रवेश द्वार पर फटा। फिलहाल इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

kabul blast 2

एक सुरक्षा सूत्र ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया, “विस्फोट अतिथिगृह परिसर में रात 1.25 बजे हुआ। यहां विदेशी ठेकेदार और विदेशी एजेंसियों के अंतर्राष्ट्रीय कर्मी ठहरते हैं। यह जलालाबाद सड़क से सटे पुल-ए-चरखी क्षेत्र में है।”

सूत्र के अनुसार, “यह अधिक जनसंख्या वाला इलाका नहीं है, पर विस्फोट के वक्त कई लोग परिसर में मौजूद थे। इसलिए लोगों के हताहत होने की आशंका है। हमारे पास अभी अधिक जानकारी नहीं है।”

‘खामा प्रेस’ ने पुलिस के हवाले से बताया कि बम विस्फोट के बाद चार हमलावरों ने गोलीबारी शुरू कर दी। अधिकारियों ने बताया कि ट्रक बम विस्फोट के बाद काबुल में बिजली आपूर्ति तुरंत बंद हो गई। सुरक्षाकर्मियों ने हमलावरों को मार गिराया। इस दौरान पांच सुरक्षा कर्मियों की भी जान चली गई।

 

Related posts

ट्रंप की पत्नी पर मिशेल के भाषण के अंश चुराने का आरोप

bharatkhabar

नाइजर में बड़ा आतंकी हमला, करीब 70 लोगों के मरने की खबर

Shagun Kochhar

Russia-Ukraine War : रूस हमलों से यूक्रेन में दहशत, लाखों यूक्रेनी नागरिक ने देश छोड़ा

Rahul