पंजाब राज्य

जरुरतमंदों को बांटे गए कंबल, बच्चों के लिए भी होगी सही व्यवस्था

kambal जरुरतमंदों को बांटे गए कंबल, बच्चों के लिए भी होगी सही व्यवस्था

होशियारपुर। सर्दी का मौसम अपने चरम पर है। पूरा उत्तर भारत सर्दी का सितम झेल रहा है और कोहरे ने तो जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है।ऐसे में जो लोग अपने-आप को अलाव-रजाई और गर्म कपड़ों से खुद को बचा ले रहें हैं वो तो ठीक हैं, लेकिन जो नहीं बचा पा रहें उनकी हालत खराब है।

 

kambal जरुरतमंदों को बांटे गए कंबल, बच्चों के लिए भी होगी सही व्यवस्था

होशियारपुर में सोसायटी मीटिंग हुई।हर साल की तरह इस साल भी सोसायटी गरीब जरूरतमंद परिवारों को कपड़े व कंबल बांटने की बात की। बैठक में ऋषि कुमार ने कहा कि हर वासियों से अपील करते कहा कि अगर आपके घर पुराने कंबल या पुराने कपड़े हो तो आप सोसायटी के आफिस चांद नगर में जाकर दे सकते हो।

26 जनवरी को सोसायटी 20 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरण करेगी और सरकारी स्कूलों में छुट्टियां खत्म होने के तुरंत बाद स्कूलों में बच्चों को बूट ओर वर्दिया भी बांटेगी।ये बहुत जरुरी है क्योंकि ठंड के चलते कई लोग अपनी जान से हाथ धो रहें हैं।

Related posts

छठें चरण का मतदान: सात राज्यों की 59 सीटों पर मतदान जारी, देखें अलग अलग राज्यों का हाल

bharatkhabar

शशि थरूर के बयानों को लेकर संबित पात्रा ने मारा ताना, कहा- राहुल गांधी को भाजपा वाले बुलाएंगें राहुल लाहौरी

Trinath Mishra

क्षुद्रग्रह बेनु के रहस्यों का नासा ने किया बड़ा खुलासा 

Aditya Gupta