Breaking News featured राज्य

राजधानी दिल्ली को जहरीली स्मॉग से निजात दिलाएगी ये एंटी स्मॉग गन

delhi 3 राजधानी दिल्ली को जहरीली स्मॉग से निजात दिलाएगी ये एंटी स्मॉग गन

नई दिल्ली। दिल्ली को जहरीली स्मॉग से निजात दिलाने के लिए सरकार ने कमर कस ली है। इसके तहत सरकार अब एंटी स्मॉग गन के जरिए जहरीली हवा से निपटने की कोशिश कर रही है, जिसकी टेस्टिंग जारी है। बता दें कि इस गन को पानी की टंकी से जोड़ा गया है, जिससे स्मॉग गन हवा में पानी की बेहद महीन बौछार करता है। इसमें हवा में पानी जाने से जहरीले कण और धूल के कण जो प्रदूषण को बढ़ाते हैं वो नमी के साथ गिरकर नीचे बैठ जाएंगे। दिल्ली सेक्रेटेरियट में एंटी स्मॉग गन की टेस्टिंग की गई, इस दौरान दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन मौजूद थे। लेकिन अधिकारियों की मानें तो इस डिवाइस को यूज करने के लिए टेस्टिंग की जरूरत है।delhi 3 राजधानी दिल्ली को जहरीली स्मॉग से निजात दिलाएगी ये एंटी स्मॉग गन

बता दें कि इस डिवाइस की कीमत 20 लाख है और इस मशीन को बनाने वाली कंपनी क्लाउड टेक के निर्माता का कहना है कि इस डिवाइस से पानी की बौछार 50 मीटर ऊपर तक जा सकती है। इस डिवाइस का आनंद विहार में ट्रयाल किया गया। दिल्ली का आनंद विहार इलाका सबसे प्रदूषित क्षेत्र माना जाता है इसलिए इस इलाके को सबसे पहले चुना गया है। ये इलाका उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से सटा हुआ है।

आनंद विहार की हवा में एंटी स्मॉग गन का ट्रायल अगर सफल होता है तो दिल्ली सरकार को राजधानी में प्रदूषण से निपटने के लिए एक बड़ा औजार मिल जाएगा। स्मॉग से निपटने के लिए सरकार ने कई योजनाओं की घोषणा की थी, जिसमें ऑड-ईवन, अधिकांश वाणिज्यिक ट्रकों पर प्रतिबंध, निर्माण गतिविधियों को रोकना और कार पार्किंग शुल्क में चार गुना बढ़ोतरी शामिल थी।

Related posts

सरकार बनने पर हमने खत्‍म किया मच्छर एवं माफियाओं का गढ़: सीएम योगी

Shailendra Singh

किसानों ने सरकार के प्रस्ताव को किया खारिज, किसान नेताओं ने रिलायंस के उत्‍पादों का बहिष्‍कार करने का भी किया ऐलान

Aman Sharma

मौलाना साद की कोरोना रिपोर्ट आई नेगिटिव, 2 रिश्तेदार कोरोना पॉजिटिव निकले

Shubham Gupta