वीडियो

बंद हो सकता है थाइलैंड का टाइगर टेंपल, फ्रीजर से मिले 40 मृत शावक

tiger tample बंद हो सकता है थाइलैंड का टाइगर टेंपल, फ्रीजर से मिले 40 मृत शावक

नई दिल्ली। थाईलैंड अपना प्रसिद्ध टाइगर टेंपल बंद कर सकता है, क्योंकि वन्यजीव विशेषज्ञों ने वहां एक फ्रीजर में बाघों के 40 मृत शावक पाए। थाईलैंड में टाइगर टेंपल के नाम से चर्चित बौद्ध मंदिर से 40 बाघों को छुड़ाया गया है। वन्यजीव अधिकारियों ने कार्रवाई कर इन बाघों को छुड़ाया। इस मंदिर पर कई सालों से जानवरों की तस्करी को बढ़ावा देने के आरोप लग रहे थे।

सोशल मीडिया पर डाली गई तस्वीर में फर्श पर 40 शावकों के शव पड़े दिख रहे हैं। छापेमारी के बाद से यह जगह लोगों के लिए बंद कर दी गई है। दुनियाभर में चर्चित थाईलैंड के मशहूर टाइगर टेंपल में जंगल के सबसे खतरनाक जानवर बाघ को लोग सबसे करीब से देख पाते हैं। इन बाघों को बचपन से ही इंसान के साथ घुलने-मिलने का प्रशिक्षण दिया जाता है।

Related posts

कुछ साल पहले तक आज़मगढ़ के नाम से कांपते थे लोग- सीएम योगी

sushil kumar

बगदाद: 2 कारों में बम विस्फोट, 70 से ज्यादा की मौत

bharatkhabar

जब बंदर ने सिखाए फिटनेस मंत्र…

Anuradha Singh