Breaking News खेल

टेस्ट सीरीज: दिल्ली में होगा भारत-श्रीलंका के बीच टेस्ट मैच, भारत के जीत सकते है मैच

virat kohli 32143bc4 75b5 11e7 b40f 35ec362abc1c टेस्ट सीरीज: दिल्ली में होगा भारत-श्रीलंका के बीच टेस्ट मैच, भारत के जीत सकते है मैच

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच में तीसरा टेस्ट मैच दिल्ली के फिरोजाशाह कोटला स्टेडियम में खेला जाएगा। फिरोजशाह स्टेडियम में होने के चलते भारतीय टीम को इस मैच में जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। आपको बता दें कि इससे पहले भारत ने नागपुर में दूसरे टेस्ट मैच में पारी और 239 रनों से रिकोर्ड जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। वहीं अब अगर श्रीलंका को सीरीज में बराबरी करनी है तो उसे दिल्ली में अंतिम टेस्ट जीतना होगा। मेहमान टीम को इस मैच में अपने स्टार गेंदबाज रंगना हैराथ की कमी भी खलेगी ,जोकि चोट लगने के चलते इस मैच से बाहर हो चुके हैं। virat kohli 32143bc4 75b5 11e7 b40f 35ec362abc1c टेस्ट सीरीज: दिल्ली में होगा भारत-श्रीलंका के बीच टेस्ट मैच, भारत के जीत सकते है मैच

गौरतलब है कि भारतीय टीम  पिछले 30 सालों में फिरोजशाह स्टेडियम में कोई टेस्ट मैच नहीं हारी है। भारत ने इस दौरान पर कुल 33 टेस्ट मैच खेले, जिनमें से 13 में उसे जीत मिली जबकि 6 में हार का सामना करना पड़ा और 14 मैच ड्रॉ हुए थे। लेकिन हैरानी की बीत यह है कि भारतीय टीम को ‍इस मैदान पर पिछली हार 1987 में मिली थी। उस वक्त वेस्टइंडीज ने भारत को 5 विकेट से हराया था। इसके बाद से यहां खेले गए 11 टेस्ट मैचों में से टीम इंडिया ने 10 मैच जीते जबकि 1 मैच ड्रॉ रहे। श्रीलंका ने इस मैदान पर एकमात्र टेस्ट मैच दिसंबर 2005 में खेला था, जिसमें उसे भारत से 188 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

 वर्तमान टीम इंडिया में दिल्ली के कई खिलाड़ी शामिल है। कप्तान विराट कोहली के अलावा शिखर धवन और ईशांत शर्मा का यह घरेलू मैदान है और इस पर उन्हें फैंस का जबर्दस्त समर्थन मिलेगा। धवन अपनी बहन की शादी के चलते पिछले टेस्ट में नहीं खेले थे, लेकिन इस मैच में उनकी केएल राहुल की जगह प्लेइंग इलेवन में वापसी तय है। ईशांत को नागपुर टेस्ट में खेलने का मौका मिला था और उन्होंने प्रभावी प्रदर्शन किया था।

Related posts

दिल्ली छोड़ जालंधर लौटी गुरमेहर, रेप धमकी मामले में दर्ज हुई FIR

shipra saxena

मिसाइल से मिसाइल को तबाह करने की क्षमता भारत ने की हासिल, ऐसा करने वाला चौथा देश बना

Breaking News

उन्नाव रेपकाण्ड: डीजीपी से मिली विधायक की पत्नी संगीता सेंगर, पीड़िता के नारको टेस्ट की मांग

rituraj