यूपी

फतेहपुर का रहने वाला था आतंकी सलीम उर्फ दानिश

terrorist, terror, terrorist salim, fatehpur, up, police, crime

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के हथगांम थाना क्षेत्र के बंदीपुर गांव का रहने वाला आतंकवादी सलीम उर्फ दानिश ( 45 ) 8 सालों से विदेश में रहता था लेकिन विदेश में कहा रहता इसकी जानकारी किसी को नहीं थी जब आज मुंबई में एटीएस ने आतंकी सलीम को गिरफ्तार किया तो गांव में खलबली मच गई। गांव वालों ने बताया सलीम के पिता का इंतकाल तीन महीने पूर्व हो चूका है और सलीम अपने पिता के इंतकाल में नहीं आया, सलीम के चार भाई हैं और भाई तीन बहन में सलीम सबसे बड़ा है।

terrorist, terror, terrorist salim, fatehpur, up, police, crime
terrorist salim village

इससे छोटे भाई मुस्तकीम, कलीम व नसीम हैं जो एक भाई विकलांग है। दो बहनों की शादी हो चुकी है और एक बहन का दिमागी संतुलन ठीक नहीं हैं। सलीम पिता मुकीम के पास कुल 6 बीघा जमीन है, आतंकवादी सलीम उर्फ दानिश का इलाहाबाद में भी इसका मकान है। सलीम विगत 8 साल में कई बार बताया जाता है कि 8 साल में कई बार एसटीएफ की टीम सिविल में गांव आई और लोगों से पता किया इसकी जानकारी सलीम को हो गई जिससे उसके बाद 8 साल से गांव नही आया। आतंकवादी सलीम उर्फ दानिश का भाई मुस्तकीम हथगांम में इलेक्ट्रिक की दुकान है। उससे छोटा भाई कलीम विकलांग है। सबसे छोटा भाई नसीम अभी पढ़ाई कर रहा है। वहीं ग्रामीणों ने बताया की सलीम पिछले 8 वर्ष पहले गांव से मुंबई गया था और वह से सलीम सउदिया निकल गया था उसके बाद से सलीम का कोई पता नहीं चला लेकिन जब आज गांव में पुलिस आई तो पता चला की सलीम मुंबई में पकड़ा गया है।

Related posts

Bharat Jodo Yatra: बागपत के मवी कलां से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा, देखें कार्यक्रम का शेड्यूल

Rahul

उत्तर प्रदेश में हो सकेगा दुर्गा पूजा का आयोजन, योगी ने दिये आदेश

Trinath Mishra

योगी सरकार ने राहुल को लखनऊ और लखीमपुर खीरी जाने की नहीं नहीं दी इजाजत

Neetu Rajbhar