दुनिया

फ्रांस में हो सकते हैं और आतंकी हमले : प्रधानमंत्री वाल्स

french prime ministor फ्रांस में हो सकते हैं और आतंकी हमले : प्रधानमंत्री वाल्स

पेरिस। फ्रांस के प्रधानमंत्री मैनुएल वाल्स ने आने वाले दिनों में और आतंकी हमले होने को लेकर देश को सावधान किया है। उन्होंने कहा कि करीब 15 हजार लोग फ्रांस में कट्टरपंथी बनने की प्रक्रिया में हैं और पुलिस के रडार पर हैं जबकि 1400 के खिलाफ जांच चल रही है। यूरोप नंबर 1 रेडियो और आईटेले टेलीविजन को दिए साक्षात्कार में वाल्स ने कहा कि प्रशासन आतंकी हमलों को प्रत्येक दिन के आधार पर रोकते हैं, लेकिन हर आतंकी को पकड़ा नहीं जा सकता।

french-prime-ministor

वाल्स ने कहा कि पिछले हफ्ते दो हमले नाकाम किए गए। उन्होंने चेतावनी दी- “नए हमले होंगे, और निर्दोष शिकार होंगे।”वाल्स ने कहा, “यह मेरी जिम्मेदारी है कि फ्रांस के लोगों से सच कहें। हमलोग निशाने पर हैं हर आदमी इसे समझता है।” उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में हमले का खतरा सबसे ज्यादा है। वाल्स ने कहा, “हमारे फ्रांस के 700 जेहादी और नागरिक अभी इराक और सीरिया में लड़ रहे हैं। इनमें 275 महिलाएं और दर्जनों बच्चे जुड़े हो सकते हैं।” पेरिस में इस हफ्ते जब एक अधिकारी ने कहा कि उसने इस्लामिक स्टेट (आईएस) से संबद्ध एक आतंकी सेल का पता लगाया है जो पेरिस की घनी आबादी वाले पेरिस गारे डि लयोन रेलवे स्टेशन पर बम से आतंकी हमला के अंजाम देने की साजिश रच रहा था। इसके बाद से शहर में कड़ी चौकसी रखी गई थी।

आरटी न्यूज के अनुसार, पुलिस ने कट्टरपंथी बनीं तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया था, जिनका इरादा आईएस के नेता अबू मुहम्मद अल अदनानी की मौत का बदला लेने के लिए कथित रूप से रेलवे स्टेशन पर बम विस्फोट करना था। वाल्स ने फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी के उस विचार की आलोचना की, जिसमें उन्होंने सुरक्षा के लिए आतंकियों से संबंध रखने वाले फ्रांस के लोगों को एहतियात के तौर पर हिरासत में रखने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि ऐसे उपाय से और हमले के लिए प्रेरणा मिल सकती है। फ्रांस के गृह मंत्री बर्नार्ड सेजेनूवे ने शनिवार को घोषणा की कि इस साल की शुरुआत से प्रशासन ने आतंकी नेटवर्क से जुड़े 293 लोगों को गिरफ्तार किया है। फ्रांस में पिछले साल हुए भीषण आतंकी हमले में 130 लोगों की मौत हुई थी और 368 घायल हुए थे। इस साल 14 जुलाई को दूसरा आतंकी हमला हुआ जिसमें 84 लोगों की मौत हुई थी।

 

Related posts

‘नेहरू की नीति से तौबा, रूस से तोड़े रिश्ता’, जानें क्यों भारत को धमका रहा अमेरिका

Rahul

जिम्बाब्वे: एमर्सन नांगाग्वा ने राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज की,50.8 फीसदी वोटों से मारी बाजी

rituraj

अफगानिस्तान मुठभेड़ में 5 आतंकवादी ढेर

bharatkhabar