Breaking News featured देश

युवक की मौत के बाद भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ा तनाव, भीड़ ने की तोड़-फोड़

protest in indo nepal border युवक की मौत के बाद भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ा तनाव, भीड़ ने की तोड़-फोड़

नई दिल्ली। भारत और नेपाल बॉर्डर पर नेपाली युवक की मौत के बाद माहौल लगातार खराब है। जिसके चलते आज भारत -नेपाल के सोनौली सीमा पर लोगों ने भारत के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस वजह से सीमा का महौल तनावपूर्ण रहा और आवागमन करीबन 2 घंटे तक बाधित रहा। जानकारी के मुताबिक गुस्साई भीड़ ने ना केवल भारतीय सीमा से सटे कैलाली, गौरीफंटा, कंचनपुर क्षेत्रों में भारतीय नागरिकों की दुकानों में तोड़-फोड़ की और दर्जनों वाहनों को आग के हवाले कर दिया।

protest in indo nepal border युवक की मौत के बाद भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ा तनाव, भीड़ ने की तोड़-फोड़

इस पूरे विवाद की शुरुआत ठीक एक दिन पहले हुई जब कंचनपुर के आनंदबाजार के नजदीक नोमेंद लैंड पर आवागमन के रास्ते पर हो रहे निर्माण को एसएसबी ने ये कहते हुए रुकवा दिया कि ये भूमि भारत में है। जिसके बाद गुस्साएं लोगों ने नेपाल सीमा की तरफ से एसएसबी जवानों पर पथराव शुरु कर दिया।

भारतीय जवान बचाव अपना बचाव कर रहे थे कि लेकिन बताया जा रहा है नेपालियों के साथ नेपाली पुलिस ने भी पथराव में उनका साथ देने लगी। इस बीच किसी ने फायरिंग कर एसएसबी पर दवाब बनाने का प्रयास किया जिसमें 30 साल के नेपाली युवक गोविंद गौतम की मौत हो गई। इस मौत के बाद हंगामा और बढ़ गया जिस पर एसएसबी का कहना है कि हमारी तरफ से गोली नहीं चलाई गई तो वहीं नेपाली अधिकारियों ने इस गोलीबारी के लिए एसएसबी को जिम्मेदार ठहराया है।

Related posts

मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की अहम बैठक आज, कोरोना हालातों पर होगी चर्चा

Neetu Rajbhar

पाकिस्तान ने लद्दाख की सीमा पर तैनात किए लड़ाकू विमान, सेना बोली पैनी नजर है हमारी

bharatkhabar

विडियो: सीएम योगी पहुंचे कोविड कमांड सेंटर

sushil kumar