Breaking News खेल

टैनिस विश्व रैंकिग: शीर्ष सौ खिलाड़ियो में शामिल पांच भारतीय, बोपन्ना 15वें स्थान पर काबिज

download 1 1 टैनिस विश्व रैंकिग: शीर्ष सौ खिलाड़ियो में शामिल पांच भारतीय, बोपन्ना 15वें स्थान पर काबिज

नई दिल्ली। नॉक्सविले चैलेंजर ट्राफी  में लिएंडर पेस और पूरवा राजा की पुरूष युगल जोड़ी ने विश्व रैंकिंग में सफलता हासिल कर ली है। वहीं एकल में युंकी भाबंरी भी तीन पायदन के सुधार के साथ विश्व रैकिंग में 137वें स्थान पर पहुंच गए हैं। पेस को सत्र के अपने चौथे चैलेंजर खिताब से रैकिंग में तीन पायदान का फायदा हुआ है और इस सुधार के साथ वो 67वें पायदान पर पहुंच गए हैं, जबकि राजा 61वें स्थान पर पहुंचने में सफल रहे।

download 1 1 टैनिस विश्व रैंकिग: शीर्ष सौ खिलाड़ियो में शामिल पांच भारतीय, बोपन्ना 15वें स्थान पर काबिज

टेनिस के स्टार खिलाड़ी रोहन बोपन्ना अभी भी देश के शीर्ष खिलाड़ी बने हुए हैं, वो पहले की तरह ही 15वें स्थान पर हैं। उनके बाद दिविज शरण का 51वें नंबर पर हैं। इसके अलावा जीवन नेदुचेझियन 97वें पर हैं। विश्व के सौ बेहतरीन टेनिस खिलाड़ियों में पांच भारतीय खिलाड़ी शामिल है। एकल में भांबरी ने शीर्ष 100 में जगह बनाने की तरफ कदम बढ़ाये लेकिन रामकुमार रामनाथन दो पायदान नीचे 150वें स्थान पर खिसक गए। महिलाओं की डब्ल्यूटीए रैंकिंग में सानिया मिर्जा पहले की तरह 12वें स्थान पर बनी हुई हैं। उनके 4475 अंक हैं।

Related posts

यूपी के एक और जिले में लॉकडाउन से राहत ,अब सिर्फ 10 जिलों में लॉकडाउन

Shailendra Singh

लखनऊ में कम नहीं हो रहे ब्लैक फंगस के मामले, सामने आए 13 नए मरीज

Aditya Mishra

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2020 तक सभी ग्रामीणों को आवास उपलब्ध कराना है

bharatkhabar