राजस्थान

दक्षिण भारत की तरह राजस्थान के मंदिर भी बनेंगे पर्यटन स्थल : मंत्री रिणवा

rajas 1 दक्षिण भारत की तरह राजस्थान के मंदिर भी बनेंगे पर्यटन स्थल : मंत्री रिणवा

बीकानेर। शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर बीकानेर आए राजस्थान के देवस्थान विभाग मंत्री राजकुमार रिणवा ने कहा कि देवस्थान विभाग के मंदिर भी दक्षिण भारत के मंदिरों की तरह पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनाए जाएंगे।

rajas 1 दक्षिण भारत की तरह राजस्थान के मंदिर भी बनेंगे पर्यटन स्थल : मंत्री रिणवा

मंदिरों का बजट बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सोमवार को मुख्यमंत्री के निर्देश पर मीटिंग लेकर देवस्थलों के विकास के लिए स्वीकृतियां जारी की जा रही है। देवस्थान विभाग का मंत्री बनते है अच्छे शगुन हुए है। केन्द्र से दो करोड़ रुपये मिले हैं और इससे विकास कार्य में तेजी आएगी।

उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने मंत्री बनते ही कहा था की रिणवा जी आप पुण्य के भागी है लेकिन मेरा मानना है की मंदिर को दस बारह रुपया की सरकारी सहायता से अगरबत्ती भी नहीं आएगी। ऐसी स्थिति में पुण्य की जगह पाप के भागीदार न बन जाएं , इसलिए बजट बढ़ाने की दिशा में प्रयास चल रहा है।

Related posts

जातिगत कार्ड खेलने में जुटी वसंधुरा सरकार! जातिगत आधार पर बनवाएंगी सरकारी भवन

Ankit Tripathi

राजस्थान भाजपा के नए अध्यक्ष सतीश पूनिया ने आरएसएस को बताया बेहतरीन संगठन

Trinath Mishra

राजस्थान: सीनियर आईएएस उषा शर्मा को बनाया गया नया मुख्य सचिव, 2023 तक रहेगा कार्यकाल

Saurabh