बिज़नेस

फ्री कॉलिंग पर ट्राई ने रिलांयस जियो से मांगा जवाब

mukesh jio फ्री कॉलिंग पर ट्राई ने रिलांयस जियो से मांगा जवाब

नई दिल्ली। टेलिकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ने फ्री कॉलिंग की सुविधा देने पर रिलायंस जियो से जवाब मांगा है। इस विषय में ट्राई के वरिष्‍ठ अधिकारियों ने कंपनी के अधिकारियों से मिलकर उनके सभी टैरिफ और कालिंग के आफर्स की जानकारी ली। रिलायंस जियो इंफोकॉम ने अपने ग्राहकों के लिए 1.20 रुपए प्रति मिनट काल दर दिखाई है।

बता दें कि रिलायंस जियो के सिम कार्ड पर 2 पैसे प्रति सेकेंड (1.20 रुपए प्रति मिनट) की कॉल रेट छपी है जबकि कंपनी मुफ्त वॉइस कॉलिंग का आफर दे रही है।

mukesh_jio

टेलिकॉम रेग्यूलेटरी के नियमों के अनुसार कोई भी टेलिकॉम कंपनी टैरिफ प्लान का रेट इंटरकनेक्ट यूजर चार्ज (IUC) से कम नहीं दे सकती और मौजूदा समय में इंटरकनेक्ट यूजर चार्ज 14 पैसे प्रति मिनट है पर रिलायंस जियो से ग्राहक फ्री कॉलिंग कर पा रहे हैं।

यह पूरा मसला वर्ष 2004 के टेलीकॉम नियमों की अवहेलना से शुरू हुआ था जिस पर ट्राई ने रिलायंस जियो से एक हफ्ते के अंदर जवाब मांगा है।

Related posts

बिल्लियों के लिए कपड़े डिजाइन करता है इंडोनेशिया का ये शख्स, जानिए एक महीने की कमाई

Trinath Mishra

शेयर मार्केट: सेंसेक्स 1016 पॉइंट की गिरावट के साथ 54303 पर हुआ बंद

Rahul

ATM से पैसे निकालना आज से हुआ महंगा, बैंक जाने से पहले जान लें नए नियम

Rahul